अजमेर. जिला शहर कांग्रेस कमेटी ने कांग्रेस की अंतरिम राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी का जन्मदिन बाबू मोहल्ले स्थित कार्यालय में मनाया. वहीं जन्मदिन मनाने के लिए शहर कांग्रेस की ओर से पदाधिकारियों और कार्यकर्त्ताओं को आमंत्रित भी किया गया था. सुबह 11 बजे शहर कांग्रेस अध्यक्ष विजय जैन के नेतृत्व में सोनिया गांधी का जन्मदिन केक काटकर मनाया गया.
वहीं खास बात यह रही कि सोनिया गांधी के जन्मदिन नहीं मनाने के निर्णय को लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं में से एक भी कार्यक्रम में उपस्थित नहीं हुआ. मसलन अजमेर उत्तर दक्षिण विधानसभा के हारे हुए कांग्रेस प्रत्याशी, प्रदेश कांग्रेस कमेटी में महासचिव ललित भाटी पूर्व विधायक श्रीगोपाल बाहेती, राजकुमार जयपाल, पीसीसी सचिव महेंद्र सिंह रलावता कार्यक्रम में नहीं आए.
शहर जिला कांग्रेस कमेटी के कई पदाधिकारी कार्यक्रम में उपस्थित नहीं हुए. शहर कांग्रेस अध्यक्ष विजय जैन ने माना कि देश में महिलाओं के साथ हो रही घटनाओं को लेकर राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी ने जन्मदिन नहीं मनाने का निर्णय लिया था, लेकिन कार्यकर्ताओं में उनके जन्मदिन को लेकर उत्साह था. कार्यकर्ताओं की भावनाओं को रखते हुए सोनिया गांधी का 73वां जन्मदिन मनाया गया.
पढ़ेंः राजस्थान कांग्रेस प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे दिल्ली के लिए रवाना
वहीं इस अवसर पर कार्यकर्ताओं ने केक काटकर सोनिया गांधी की दीर्घायु होने की कामना की है. बता दें कि अजमेर में कांग्रेस की गुटबाजी प्रदेश के नेताओं से छुपी हुई नहीं है. यह गुटबाजी का ही असर है कि कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी के निर्णय का सम्मान भी संगठन नहीं रख पा रहा है.