अजमेर. प्रदेश की गहलोत सरकार का कार्यकाल पिछले 14 महीने से प्रदेश की जनता देख रही है. मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री एक साथ बैठकर जनता के हित की बात करें तो प्रदेश में खुशहाली होगी, जनता बेहद परेशान है. यह कहना है पूर्व वसुंधरा सरकार में मंत्री रहे युनूस खान का.
पूर्व मंत्री युनूस खान ने प्रदेश की गहलोत सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने सरकार पर पिछले 14 महीने से नाकामी भरा शासन देने का आरोप लगाते हुए कहा कि जनता पसीज रही है. प्रदेश के मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री के बीच समन्वय का अभाव और आपसी खींचतान जनता खुले रूप में देख रही है. पिछले 14 माह से प्रदेश की जनता अपने आपको कोस रही है. सरकार की कार्यशैली से जनता भलीभांति परिचित हो चुकी है.
पढ़ेंः अजमेर में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित
उन्होंने वर्तमान सरकार पर व्यंग्य बाण कसते हुए कहा, कि इस सरकार में कोई काम नहीं हो रहा है, ऐसे हालात पर क्या टिप्पणी की जाए. खान ने रोडवेज की माली हालत पर जवाब देने की बजाय सीधे सरकार पर समन्वय नहीं होने का ही आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि वर्तमान प्रश्न बसों या प्रदेश की जनता से जुड़े मुद्दों का नहीं बल्कि मूल प्रश्न सरकार में आपसी तालमेल होना चाहिए. सबसे महत्वपूर्ण यह है काम तो सरकार कर रही है, जनता को पता है कोनसी सरकार ने अपने कार्यकाल में कितना कार्य किया है यह किसी से भी छुपा हुआ नहीं है.