अजमेर. रामगंज थाना क्षेत्र में महिलाओं और बालिकाओं को सशक्त बनाने के नाम पर ठगी की वारदात सामने आई है. यहां महिला बाल विकास समिति उन्मूलन ट्रस्ट के नाम पर महिलाओं व बालिकाओं को सिलाई सिखाने, ब्यूटी पार्लर का कोर्स कराने की बात कहकर उन्हें लूटकर कुछ लोग फरार हो गए.
जानकारी के अनुसार महिलाओं से कोर्स के नाम पर 15 सौ रुपए लिए गए थे.इस दौरान रेनू संजना ने रामगंज थाना क्षेत्र की करीब 100 महिलाओं से 15 सौ रुपए लिए, लेकिन किसी भी तरह का कोर्स नहीं सिखाया गया और न ही सिलाई मशीन व ब्यूटी पार्लर की ट्रेनिंग उन्हें दी गई.
यह भी पढ़ें- अजमेर: टैक्सी यूनियन ने जिला मुख्यालय पर किया प्रदर्शन, दरगाह थाना पुलिस पर लगाया परेशान करने का आरोप
महिलाओं ने बताया कि उनसे लगभग 80 हजार रुपए कोर्स के नाम पर ऐट लिए गए.पीड़ित महिलाओं का कहना है कि उन्होंने आरोपी रेनू वह संजना से संपर्क करने की भी कोशिश की, लेकिन ठगों से कोई मुलाकात नहीं हो पाई, न ही उनका फोन उठाया जा रहा है. जिसके बाद सभी पीड़ित महिलाएं रामगंज थाने पर पहुंची. यहां पीड़ितों ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया और पुलिस से जल्द उनके रुपए वापस दिलाने की मांग की है.