अजमेर. राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र की ओर से अजमेर के ख्वाजा हजरत मोइनुद्दीन हसन चिश्ती की दरगाह में 809वें उर्स के मौके पर गुरूवार को चादर पेश की गई. दरगाह पर चढ़ाई जाने वाली चादर और संदेष राज्यपाल के सचिव श्री सुबीर कुमार की मौजूदगी में डाॅ. लोकेश चन्द्र शर्मा को सौंपी थी.
जिसके बाद आज राज्यपाल के सहायक निदेषक (जनसम्पर्क) डाॅ. लोकेश चन्द्र शर्मा ने गुरूवार को अजमेर पहुँचकर दरगाह में चादर पेश की, ओर प्रदेश में अमन चैन व खुशहाली की दुआ मांगी.
यह भी पढ़े: पंजाब निकाय चुनाव में कांग्रेस की जीत पर Gehlot ने दी बधाई, कहा- जनता ने नफरत की राजनीति को Reject किया
सहायक निदेशक डॉ लोकेश शर्मा द्वारा राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्रा एक तरफ से भेजे गए संदेश को जन्नति दरवाजे के बाहर पड़ा गया जहां उन्होंने बताया कि सूफी संत ख्वाजा गरीब नवाज के उर्स के दौरान आने वाले दिनों को उसके मुबारकबाद देते हुए देश में अमनो-अमान कायम हो इसके लिए दुआ की गई , शर्मा ने कहा कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी सूफी संत महीने दिन हसन चिश्ती की ऊंट के दौरान राज्यपाल की तरफ से चादर पेश की गई है.
यह भी पढ़े: पायलट की किसान महासभा के लिए पीले चावल बांटने निकले विधायक को जनता ने सुनाई खरी-खरी, VIDEO वायरल
अंजुमन की तरफ से हुई दस्तारबंदीतो वही ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह में चादर पेश करने के बाद अंजुमन सचिव वाहिद अंगारा शाह चादर लेकर आए सभी लोगों की दस्तारबंदी और दुआ की यह राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्रा के स्वास्थ्य भी ठीक रहे इसके साथ उन्होंने कोविड से लोग बच सके इसको भी दुआ की गई.