अजमेर. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की ओर से कक्षा दसवीं और बारहवीं की टर्म-2 का परिणाम जारी होने का लाखों विद्यार्थी इंतजार कर रहे हैं. इन दोनों परिणाम से ही विद्यार्थियों के भविष्य की दिशा और दशा तय होनी है. दसवीं कक्षा का परिणाम इस सप्ताह जारी हो सकता है. वहीं 12वीं कक्षा का परिणाम अगले सप्ताह तक जारी (CBSE 12th Board results date) होगा.
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की दसवीं कक्षा का परीक्षा परिणाम इस सप्ताह में जारी हो सकता है. वहीं अगले सप्ताह 12वीं का परीक्षा परिणाम भी संभवत जारी हो सकता है. हालांकि बोर्ड की ओर से अभी दोनों ही परीक्षा के परिणामों की तिथि जारी नहीं की गई है. लेकिन माना जा रहा है कि बोर्ड ने कॉपियों के मूल्यांकन की प्रक्रिया लगभग पूरी कर ली है. सीबीएसई के अजमेर रीजन कार्यालय में भी परीक्षा से जुड़े प्रकरणों का तेजी से निस्तारण होकर रिपार्ट मुख्यालय पंहुच रही है.
अजमेर रीजन में इतने विद्यार्थियों ने दी 10वीं और 12वीं की परीक्षा: अजमेर रीजन में राजस्थान और गुजरात में 10वीं कक्षा में 1 लाख 25 हजार 65 विद्यार्थी पंजीकृत हैं. इनमें 74 हजार छात्र एवं 50 हजार 509 छात्राएं हैं. वहीं 12वीं कक्षा में कुल 1 लाख 3 हजार 24 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी थी. इनमें 61 हजार 277 छात्र और 41 हजार 747 छात्राएं हैं. जबकि देशभर के सभी रीजन में परीक्षा देने वाले विद्यार्थियों की संख्या लाखों में है. आरबीएसई ने 10वीं और 12वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम पहले ही जारी कर दिए हैं. बल्कि अंक तालिका और प्रमाण पत्र भी सेंटर्स पर भिजवाने का काम शुरू कर दिया है. इस सप्ताह विद्यार्थियों को अंक तालिका और प्रमाण पत्र मिल पाएंगे. जबकि सीबीएसई का परिणाम अभी तक जारी नहीं हुआ है.
पढ़ें: CBSE कैसे करता है ग्रेडिंग, समझें बोर्ड एग्जाम के रिजल्ट का कैलकुलेशन
कालेजों में दाखिला शुरू: सरकारी और निजी कालेजों में दाखिले को लेकर प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. दाखिले के लिए कई शैक्षणिक संस्थाओं ने अंतिम तिथि भी जारी की है. जिसको लेकर विद्यार्थियों में चिंता बनी हुई है. हालांकि सीबीएसई अपने सभी रिजन का एक साथ ऑनलाइन परिणाम जारी करता आया है. ऐसे में माना जा रहा है कि सरकारी और निजी कॉलेजों को दाखिले की प्रक्रिया के लिए तिथियां आगे बढ़ानी होंगी. निजी शिक्षण संस्था में शिक्षक कपिल व्यास बताते हैं कि 10वीं कक्षा का परिणाम जारी होने के बाद विद्यार्थी 11वीं कक्षा में दाखिले की प्रक्रिया में 10वीं में अंक के आधार पर विषय का चुनाव करेगें. वहीं 12वीं कक्षा के अंकों के आधार पर विद्यार्थी अपने भविष्य की दिशा तय करेंगे.