अजमेर. CBSE की कक्षा 10वीं का परीक्षा परिणाम जारी हो गया है. इस वर्ष अजमेर रीजन का परिणाम 96.93 फीसदी रहा है. 10वीं CBSE परीक्षा में छात्राओं ने बाजी मारी है.
बता दें कि अजमेर रीजन से कुल 1 लाख 13 हजार 897 विद्यार्थी पंजीकृत थे. इनमें 68 हजार 676 छात्र और 45 हजार 221 छात्राएं पंजीकृत थे. इनमें 68 हजार 508 छात्र एवं 45 हजार 164 छात्राएं परीक्षा में सम्मलित हुई. छात्रों का परीक्षा परिणाम 96.31 एवं छात्राओं का 97.88 फीसदी रहा है.
अजमेर रीजन राजस्थान एवं गुजरात में सरकारी स्कूलों का परीक्षा परिणाम 94.82 फीसदी रहा है. गत वर्ष 93.88 फीसदी रहा था. स्वतंत्र स्कूल का 96.90 फीसदी है. वहीं, गत वर्ष 95.68 फीसदी था. JNV का 98.70 फीसदी रिजल्ट रहा है. जो, गत वर्ष की तुलना में कुछ कम है. वर्ष 2019 में 98.73 फीसदी रिजल्ट रहा था. KVS में सर्वाधिक 99.32 फीसदी परिणाम रहा है. जबकि, गत वर्ष 99.37 फीसदी परिणाम था. प्राइवेट स्कूलों के परिणाम गत वर्ष की तुलना में सुधार हुआ है. इस बार 27.54 फीसदी परिणाम रहा है. जबकि, गत वर्ष 11.86 फीसदी परिणाम रहा था.
पढ़ें- बूंदी : 12वीं वाणिज्य वर्ग के सभी स्टूडेंट्स हुए पास, सौम्या जैन ने किया टॉप
राजस्थान के विद्यार्थियों का कुल 96.71 फीसदी रहा परिणाम
राजस्थान के विद्यार्थियों के परिणाम पर गौर करें तो 85 हजार 132 विद्यार्थी पंजीकृत थे. इनमें 51 हजार 311 छात्र एवं 33 हजार 821 छात्राएं पंजीकृत हुई थी. जिसमें, 84 हजार 973 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी. इनमें 51 हजार 118 छात्र एवं 33 हजार 789 छात्राएं परीक्षा में सम्मिलित हुई थी. राजस्थान के विद्यार्थियों का परिणाम प्रतिशत कुल 96.71 फीसदी रहा है. जिसमें छात्रों का 96.11 एवं 97.61 प्रतिशत परिणाम रहा है. राजस्थान के परीक्षा परिणामों में भी छात्राओं का दबदबा रहा है.
पढ़ें- RBSE: 12वीं वाणिज्य वर्ग का परिणाम जारी, जयपुर की निकिता ने 97.80 अंक लाकर रचा इतिहास
गुजरात के विद्यार्थियों का कुल 97.61 फीसदी रहा परिणाम
अजमेर रीजन में गुजरात के परीक्षा परिणामों पर गौर करें तो 28 हजार 765 कुल विद्यार्थी पंजीकृत हुए थे. इनमें 17 हजार 365 छात्र एवं 11 हजार 400 छात्राएं थी. जिसमें 17 हजार 324 छात्र एवं 11 हजार 859 छात्राएं परीक्षा में सम्मिलित हुई. कुल 28 हजार 699 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी. परीक्षा में 16 हजार 785 छात्र एवं 11 हजार 227 छात्राएं उत्तीर्ण हुई. कुल विद्यार्थी 28 हजार 12 उत्तीर्ण हुए हैं. छात्रों का 96.89 एवं 98.70 फिर भी परिणाम रहा है कुल परिणाम 97.61 फीसदी रहा है.