अजमेर. डंपिंग यार्ड में शुक्रवार सुबह भीषण आग लग गई, जिससे क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल व्याप्त हो गया. नसीराबाद रोड पर भी वाहनों की आवाजाही पर भी इसका असर देखा गया. सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग की टीम मय दमकल के मौके पर पहुंची. फिलहाल आग लगने के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है.
नगर निगम के अग्निशमन विभाग के फायरमैन नूर मोहम्मद ने बताया कि शुक्रवार सुबह लगभग 11:15 बजे उनके पास सूचना मिली कि डंपिंग यार्ड में भीषण आग लग गई है. इस पर वह तुरंत मौके पर पहुंचे. तीन से चार दमकलों से आग पर काबू पाने का प्रयास किया गया, लेकिन अब तक भी आग नहीं बुझ सकी. फिलहाल आग को बुझाने का प्रयास किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि डंपिंग यार्ड में शहर भर का कचरा डाला जाता है. आग कैसे लगी फिलहाल इसकी पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन यहां डाला गया कई टन कचरा जल गया और इसके कारण क्षेत्र में दहशत फैल गई.
यह भी पढ़ें- रंगे हाथों ट्रैप के मामले में अपने बयानों से मुकरने पर ACB कोर्ट ने जताई नाराजगी, परिवादी को दी सजा
अग्निशमन विभाग के कर्मचारी नूर मोहम्मद ने जानकारी देते हुए बताया कि लगातार अजमेर शहर का कचरा वेस्ट यहां पर किया जाता है, जिससे चारों तरफ गंदगी का आलम रहता है. इसके कारण गांव के लोग यहां आग लगा देते हैं, लेकिन आग आज काफी भीषण थी. चारों तरफ आग का गुबार ही गुबार नजर आ रहा था. वहीं दमकल वाहन की गाड़ियों ने बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. लगातार मौके पर चार से पांच दमकल वाहन भी पहुंच चुके थे.