ETV Bharat / city

रीट लेवल वन के अभ्यर्थियों की वर्गवार कट ऑफ जारी, सीधी भर्ती के लिए दस्तावेज सत्यापन और पात्रता के लिए शॉर्टलिस्ट किये गए अभ्यर्थी - Ajmer latest news

रीट लेवल वन के अभ्यर्थियों की वर्गवार कट ऑफ जारी कर दी गई है. सीधी भर्ती के लिए दस्तावेज सत्यापन और पात्रता के लिए अभ्यर्थियों को शॉर्टलिस्ट कर लिया गया है.

REET level one cut off
REET level one cut off
author img

By

Published : Feb 27, 2022, 11:13 PM IST

अजमेर. राजस्थान प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालय अध्यापक सीधी भर्ती 2021-22 के अंतर्गत गैर अनुसूचित क्षेत्र अध्यापक, लेवल प्रथम, सामान्य शिक्षा के पदों पर दस्तावेज सत्यापन और पात्रता जांच के लिए अभ्यर्थियों के वर्ग वार अंतिम कट ऑफ मार्क्स जारी किए गए हैं.

प्रारंभिक शिक्षा एवं पंचायती राज बीकानेर के मुताबिक लेवल प्रथम (सामान्य शिक्षा तथा विशेष शिक्षा) के 15 हजार 500 पदों पर सीधी भर्ती के लिए 31 दिसंबर 2021 को विज्ञापन जारी कर 10 जनवरी से 16 फरवरी 2022 तक ऑनलाइन आवेदन भरवाए गए थे. अभ्यर्थियों की ओर से ऑनलाइन आवेदन में भरे गए राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (रीट) 2021 के प्राप्त अंकों एवं अन्य प्रथक प्रथक वर्ग वार विज्ञापित पदों की 2 गुणा संख्या तक दस्तावेज सत्यापन और पात्रता जांच के लिए शॉर्टलिस्टेड किए गए अभ्यर्थियों की सूची जारी की गई है. जिनकी नामवार सूचियां एवं कट ऑफ मार्क्स और दस्तावेज सत्यापन, पात्रता जांच के लिए जिला आवंटन की सूची विभागीय वेबसाइट www.education.rajasthan.gov.in/ elementary पर अपलोड की गई है.

REET level one cut off
REET level one cut off

शॉर्टलिस्टेड किए गए अभ्यर्थियों का पदवार संख्या विवरण में गैर अनुसूचित क्षेत्र अध्यापक, लेवल प्रथम में सामान्य शिक्षा में 22 हजार 951, विशेष शिक्षा में एचआई में 284, एमआर में 460, वीआई में 126 और अनुसूचित क्षेत्र अध्यापक लेवल सामान्य शिक्षा में प्रथम 6 हजार 841और विशेष शिक्षा में एचआई में 29, एमआर में 26 और वीआई में 16 अभी अभ्यर्थी शॉर्टलिस्ट किए गए हैं. जानकारी के मुताबिक दस्तावेज सत्यापन एवं पात्रता जांच के लिए विस्तृत दिशानिर्देश एवं काउंसलिंग कैलेंडर अलग से जारी कर विभागीय वेबसाइट पर अपलोड किए जाएंगे. शॉर्ट लिस्ट किए गए सभी अभ्यर्थियों से यह आग्रह किया गया है कि वह विभागीय वेबसाइट का नियमित अवलोकन करते रहें.

अजमेर. राजस्थान प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालय अध्यापक सीधी भर्ती 2021-22 के अंतर्गत गैर अनुसूचित क्षेत्र अध्यापक, लेवल प्रथम, सामान्य शिक्षा के पदों पर दस्तावेज सत्यापन और पात्रता जांच के लिए अभ्यर्थियों के वर्ग वार अंतिम कट ऑफ मार्क्स जारी किए गए हैं.

प्रारंभिक शिक्षा एवं पंचायती राज बीकानेर के मुताबिक लेवल प्रथम (सामान्य शिक्षा तथा विशेष शिक्षा) के 15 हजार 500 पदों पर सीधी भर्ती के लिए 31 दिसंबर 2021 को विज्ञापन जारी कर 10 जनवरी से 16 फरवरी 2022 तक ऑनलाइन आवेदन भरवाए गए थे. अभ्यर्थियों की ओर से ऑनलाइन आवेदन में भरे गए राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (रीट) 2021 के प्राप्त अंकों एवं अन्य प्रथक प्रथक वर्ग वार विज्ञापित पदों की 2 गुणा संख्या तक दस्तावेज सत्यापन और पात्रता जांच के लिए शॉर्टलिस्टेड किए गए अभ्यर्थियों की सूची जारी की गई है. जिनकी नामवार सूचियां एवं कट ऑफ मार्क्स और दस्तावेज सत्यापन, पात्रता जांच के लिए जिला आवंटन की सूची विभागीय वेबसाइट www.education.rajasthan.gov.in/ elementary पर अपलोड की गई है.

REET level one cut off
REET level one cut off

शॉर्टलिस्टेड किए गए अभ्यर्थियों का पदवार संख्या विवरण में गैर अनुसूचित क्षेत्र अध्यापक, लेवल प्रथम में सामान्य शिक्षा में 22 हजार 951, विशेष शिक्षा में एचआई में 284, एमआर में 460, वीआई में 126 और अनुसूचित क्षेत्र अध्यापक लेवल सामान्य शिक्षा में प्रथम 6 हजार 841और विशेष शिक्षा में एचआई में 29, एमआर में 26 और वीआई में 16 अभी अभ्यर्थी शॉर्टलिस्ट किए गए हैं. जानकारी के मुताबिक दस्तावेज सत्यापन एवं पात्रता जांच के लिए विस्तृत दिशानिर्देश एवं काउंसलिंग कैलेंडर अलग से जारी कर विभागीय वेबसाइट पर अपलोड किए जाएंगे. शॉर्ट लिस्ट किए गए सभी अभ्यर्थियों से यह आग्रह किया गया है कि वह विभागीय वेबसाइट का नियमित अवलोकन करते रहें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.