अजमेर. सिविल लाइन थाना क्षेत्र में ऑनलाइन ट्रांजैक्शन के फेर में एक अधिवक्ता के खाते से 40 हजार निकालने का मामला सामने आया है. पीड़ित ने थाने में धोखाधड़ी का मामला दर्ज करवा दिया है.
मामले में सिविल लाइन थाना प्रभारी रवीश कुमार ने बताया कि अधिवक्ता सुरेंद्र सिंह राणावत के पास एक फोन कॉल आया. जिस पर उन्हें ऑनलाइन रुपए ट्रांसफर करने को कहा गया. उन्होंने ऐसा ही किया और ऑनलाइन ट्रांजैक्शन के लिए व्यक्ति की ओर से भेज गए क्यूआर कोड को स्कैन कर लिया.
पढ़ें: विधायक नरेंद्र बुडानिया का दावा- चूरू और राजगढ़ में बनेगा कांग्रेस का बोर्ड
जिसके पीड़ित के खाते से 20 हजार की रकम ट्रांसफर हो गई. इस प्रक्रिया को आरोपी युवक ने दोबारा दोहराया और फिर 20 हजार खाते से निकल गए. इस तरह से कुल मिलाकर 40 हजार रूपए अधिवक्ता सुरेंद्र सिंह राणावत के खाते से निकल गए. जिसके बाद उन्हें ठगी का एहसास हुआ और उन्होंने बिना समय गवाए सिविल लाइन थाने में धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज करवाया. फिलहाल, पुलिस मामले में जांच कर रही है.