ETV Bharat / city

अजमेर: कार में ब्लास्ट का मामला, कार चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज - Ajmer latest news

पंचशील सीएसएम मॉल गणेश गोली मार्ग पर कार में हुए ब्लास्ट के मामले में मुंबई से लौटे वृद्धा के बेटे ने कार चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Ajmer Police News,  Car blast case
कार चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज
author img

By

Published : Mar 7, 2021, 12:05 PM IST

अजमेर. पंचशील सीएसएम मॉल गणेश गोली मार्ग पर कार में हुए ब्लास्ट के मामले में मुंबई से लौटे वृद्धा के बेटे ने कार चालक के खिलाफ क्रिश्चियन गंज थाना पुलिस में मुकदमा दर्ज करवाया है. कार चालक पर धोखाधड़ी से संपत्ति हड़पने और उसकी मां की हत्या का प्रयास का आरोप लगाया है. पुलिस ने धोखाधड़ी के आरोप में मुकदमा दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है.

कार चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज

पढ़ें- JCTSL के एमडी ने सुबह मंत्री धारीवाल के साथ बजाई ताली और शाम को ACB ने धर दबोचा

मुंबई में इंपोर्ट एक्सपोर्ट कंसल्टेंसी का व्यवसायी राजू गुप्ता का आरोप है कि उसकी माता मधु गुप्ता अकेली रहती है. शिवराज को वह अपने दैनिक कामकाज के मदद के लिए बुला लेती थी. घटना वाले दिन शिवराज को रामगंज जाने के लिए बुलाया गया था. शिवराज पहले से ही कार की पीछे वाली सीट पर गैस सिलेंडर और चूल्हा रख कर लाया था. रामगंज की तरफ से लौटकर आए तो शिवराज ने बगल के दरवाजे का लॉक खराब होना बताकर पीछे सीट पर रखे सिलेंडर में गैस चूल्हे से छेड़छाड़ करने लगा, जिसके बाद अचानक कार में आग लग गई.

राजू गुप्ता ने कहा कि कार में चालक के बगल की सीट पर बैठी उसकी मां आग की लपटों में घिर गई. तो वहीं निजी अस्पताल में भर्ती मधु गुप्ता ने वीडियो के जरिए बयान जारी कर बताया कि उसने चालक शिवराज को पावर ऑफ अटॉर्नी नहीं दी. उसने कार में आग लगाकर उसे जान से मारने की कोशिश की है.

धोखाधड़ी से बेची गई जमीन

गुप्ता ने बताया कि मैं मुंबई से लौटा तो पता चला कि शिवराज गुर्जर ने नई बस्ती चौधरी वाली गली रामगंज निवासी महेंद्र पुत्र चांदमल और तोपदड़ा ज्योति नगर निवासी रमेश चंद खटोल को फर्जी गवाह बना कर फर्जी पावर ऑफ अटॉर्नी बना लिया. उसके आधार पर माकड़वाली गांव गुड़ा निवासी महावीर गुर्जर को 17 लाख 50 हजार में उनकी जमीन का बेचान भी कर दिया, जिसके पैसे उनकी मां को भी नहीं दिए गए.

अजमेर. पंचशील सीएसएम मॉल गणेश गोली मार्ग पर कार में हुए ब्लास्ट के मामले में मुंबई से लौटे वृद्धा के बेटे ने कार चालक के खिलाफ क्रिश्चियन गंज थाना पुलिस में मुकदमा दर्ज करवाया है. कार चालक पर धोखाधड़ी से संपत्ति हड़पने और उसकी मां की हत्या का प्रयास का आरोप लगाया है. पुलिस ने धोखाधड़ी के आरोप में मुकदमा दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है.

कार चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज

पढ़ें- JCTSL के एमडी ने सुबह मंत्री धारीवाल के साथ बजाई ताली और शाम को ACB ने धर दबोचा

मुंबई में इंपोर्ट एक्सपोर्ट कंसल्टेंसी का व्यवसायी राजू गुप्ता का आरोप है कि उसकी माता मधु गुप्ता अकेली रहती है. शिवराज को वह अपने दैनिक कामकाज के मदद के लिए बुला लेती थी. घटना वाले दिन शिवराज को रामगंज जाने के लिए बुलाया गया था. शिवराज पहले से ही कार की पीछे वाली सीट पर गैस सिलेंडर और चूल्हा रख कर लाया था. रामगंज की तरफ से लौटकर आए तो शिवराज ने बगल के दरवाजे का लॉक खराब होना बताकर पीछे सीट पर रखे सिलेंडर में गैस चूल्हे से छेड़छाड़ करने लगा, जिसके बाद अचानक कार में आग लग गई.

राजू गुप्ता ने कहा कि कार में चालक के बगल की सीट पर बैठी उसकी मां आग की लपटों में घिर गई. तो वहीं निजी अस्पताल में भर्ती मधु गुप्ता ने वीडियो के जरिए बयान जारी कर बताया कि उसने चालक शिवराज को पावर ऑफ अटॉर्नी नहीं दी. उसने कार में आग लगाकर उसे जान से मारने की कोशिश की है.

धोखाधड़ी से बेची गई जमीन

गुप्ता ने बताया कि मैं मुंबई से लौटा तो पता चला कि शिवराज गुर्जर ने नई बस्ती चौधरी वाली गली रामगंज निवासी महेंद्र पुत्र चांदमल और तोपदड़ा ज्योति नगर निवासी रमेश चंद खटोल को फर्जी गवाह बना कर फर्जी पावर ऑफ अटॉर्नी बना लिया. उसके आधार पर माकड़वाली गांव गुड़ा निवासी महावीर गुर्जर को 17 लाख 50 हजार में उनकी जमीन का बेचान भी कर दिया, जिसके पैसे उनकी मां को भी नहीं दिए गए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.