अजमेर. रीट परीक्षा 2022 की आंसर की और परिणाम जारी करने की (answer key and result of REET exam) मांग उठने लगी है. अभ्यर्थियों ने बोर्ड प्रशासक एलएन मंत्री को ज्ञापन देकर रीट परीक्षा की आंसर की और परीक्षा परिणाम जल्द जारी करने की मांग की है.
रीट परीक्षा 2022 के प्रथम और द्वितीय परीक्षा (reet exam 2022) का परिणाम का अभ्यर्थी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. बुधवार को राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष उपेन यादव के नेतृत्व में अभ्यर्थियों ने बोर्ड प्रशासक से मुलाकात की. यादव ने बोर्ड प्रशासक एलएन मंत्री को ज्ञापन सौंपकर रीट परीक्षा आंसर की और परिणाम शीघ्र जारी करने की मांग की है. यादव ने बताया कि जनवरी माह में शिक्षक भर्ती प्रस्तावित है, लेकिन अभी तक रीट परीक्षा की आंसर की जारी नहीं की गई है.
पढ़ेंः REET 2022: बोर्ड ने जारी किए चारों शिफ्ट के प्रश्न पत्र, यहां करें चेक...
परीक्षा परिणाम जारी होने में विलंब हो रहा है. इस कारण प्रदेश के लाखों युवा बेरोजगार असमंजस की स्थिति में हैं. बोर्ड ने फिलहाल अभ्यर्थियों को संशोधन का अवसर दिया है. 18 अगस्त तक संशोधन की अंतिम तिथि है. बता दें कि राजस्थान पात्रता शिक्षक परीक्षा ( रीट ) 2022, का आयोजन 23 और 24 जुलाई को राज्य भर में विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर हुआ था.