अजमेर. शहर के निजी बैंक के एटीएम मशीन से लाखों रुपए की चोरी का मामला सामने आया है. आदर्श नगर स्थित केनरा बैंक के एटीएम से दो शातिर बदमाशों ने छेड़छाड़ की और 3 लाख 27 हजार रुपए निकाल लिए. बैंक मैनेजर की रिपोर्ट पर आदर्श नगर थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.
पुलिस ने बताया कि आदर्श नगर स्थित केनरा बैंक के एटीएम में 1 अक्टूबर से 10 अक्टूबर के बीच 2 शातिर बदमाशों ने बैंक के एटीएम मशीन से छेड़छाड़ करते हुए लाखों रुपए निकाल लिए. जब बैंक की तरफे से अकाउंट की जांच की गई तो उसमें पैसे का हिसाब मेल नहीं खाया. जिसके बाद बारीकी से अकाउंट की जांच की गई तो सीसीटीवी में दो बदमाश कैद हुए जो एटीएम से छेड़छाड़ करते हुए साफ तौर पर नजर आ रहे हैं. बैंक मैनेजर की रिपोर्ट पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ पुलिस ने आईपीसी की धारा 420 और 406 में मुकदमा दर्ज कर लिया है. सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से बदमाशों की तलाश की जारी है.
जयपुर में ज्वेलरी की दुकान में चोरी...
जयपुर में दुकान मालिक महावीर प्रजापत का हाथोज के किशोरपुरा रोड पर एक ज्वेलरी की दुकान है. पीड़ित दुकानदार ने बताया कि वह शाम को अपनी दुकान पर रात करीब 9 बजे शटर डाउन करके घर चला गया. जिसके बाद रात के तकरीबन 11 बजे एक चोर ने दुकान के छत के रास्ते से लोहे का दरवाजा तोड़कर ज्वेलरी की दुकान में घुसकर आधा किलो चांदी और सोने की चैन इत्यादि लेकर भाग निकला.
घटना दुकान में लगे सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गई है. जिस पर दुकान मालिक ने बताया कि चोर बगल की दीवार से चढ़कर छत के रास्ते दरवाजा तोड़कर दुकान के अंदर आया था. जिसके बाद उसने दुकान में लगे हुए सीसीटीवी कैमरे को तोड़ने की भी कोशिश की थी, जब चोर ने सीसीटीवी कैमरे को नहीं तोड़ पाया तो उसे दूसरी तरफ घुमा दिया. इसके बाद चोर ज्वेलरी की दुकान में चोरी कर छत के रास्ते से वारदात को अंजाम दिया है.