अजमेर. दरगाह थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले नाला बाजार के व्यापारियों ने आज क्षेत्र की अव्यवस्थाओं पर जमकर रोष जाहिर किया. व्यापारियों का कहना है कि क्षेत्र में जेब कतरों की तादाद बढ़ती ही जा रही है. इसके क्षेत्र में ई-रिक्शा और ठेले वाले भी व्यापारियों को परेशान करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. जरा जरा सी बात पर क्षेत्र में भीड़ जमा हो जाती है, हंगामा मच जाता है.
पुलिस प्रशासन को कई बार इस बारे में शिकायत की गई, लेकिन उनकी तरफ से इस पर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है. आज सुबह ही एक गोरिया नाम के चोर को स्थानीय लोगों और दुकानदारों द्वारा पकड़ा गया, लेकिन चोर के हौसले इतनी बुलंदी पर थे कि उसने खुद के शरीर पर कांच के टुकड़े से चीरे लगा दिए. साथ ही आसपास खड़े व्यापारियों और स्थानीय लोगों को देख लेने की धमकी देने लगा. हालांकि लोगों ने चोर की पिटाई भी की, लेकिन फिर भी उसमें कोई डर नजर नहीं आ रहा था.
यह भी पढ़ें- तीन संतानों का त्याग करके प्रेमी के संग महिला ने जाने की जताई इच्छा
नाला बाजार के व्यापारियों ने पुलिस प्रशासन की लापरवाही पर नाराजगी जताने के साथ ही प्रशासन के विरुद्ध नारेबाजी भी की. व्यापारियों का कहना है कि यह क्षेत्र दरगाह के नजदीक स्थित है. ऐसे में यहां जायरीनों की आवक बनी रहती है. जायरीनो के साथ होने वाली जेब तराशी की घटनाओं से क्षेत्र की छवि खराब हो रही है.
जेबतराश की वारदात
वहीं लगातार जेब तराश की वारदातें बढ़ती जा रही हैं, जिससे व्यापारी सहित जायरीन परेशान होने लगे हैं. व्यापारियों के एक जेबताराश हत्थे चढ़ गया. वहीं सभी व्यापारियों ने उसकी सरेआम पिटाई कर डाली. उन्होंने कहा कि दरगाह शरीफ जियारत करने वाले जायरीन भी अब इनसे परेशान हो चुके हैं. अब ऐसे में वापस वह दरगाह शरीफ आना ही नहीं चाहते, जहां लगातार उनकी जेब कट जाती है या फोन जेब से निकल जाता है, जिससे वह लगातार परेशान हैं.
आंगनबाड़ी से रिकॉर्ड चोरी
अज्ञात चोरों ने रामगंज थाना इलाका स्थित आशा गंज रोड पर संत कंवरराम धर्मशाला के सामने स्थित बालिका विद्यालय आंगनबाड़ी को निशाना बनाया है. चोरों ने जनता कॉलोनी स्थित इस आंगनबाड़ी के ताले तोड़कर कमरे में रखे रिकॉर्ड को चोरी कर लिया आंगनबाड़ी की कार्यकर्ता सुमन ने बताया कि चोरों ने ताला तोड़कर कमरे में रखी रिकॉर्ड को चोरी कर लिया. उन्होंने बताया कि रिकॉर्ड के तहत सर्वे रजिस्टर टीकाकरण रजिस्टर गर्भवती धात्री महिलाओं का रजिस्टर उपस्थिति रजिस्टर कथा बच्चों की ग्रोथ चार्ट सहित अन्य रिकॉर्ड जो उन्हें समय-समय पर जिला कलेक्ट्रेट में पेश करने पड़ते हैं इसके अलावा चिकित्सा महकमें को भी उक्त रिकॉर्ड का अवलोकन करना पड़ता है, उन रिकॉर्ड को चोरी करके चोर फरार हो गए. सुमन ने बताया कि घटना की शिकायत रामगंज थाना पुलिस को दी है, जिसकी जांच पुलिस कर रही है.
बकरा मंडी से 10 बकरे चोरी
इसी प्रकार चोरों ने रामगंज थाना इलाका स्थित बकरा मंडी में चोरी की वारदात को अंजाम दिया है. चोर यहां से चंद्रवरदाई नगर में एफ ब्लॉक निवासी हनुमान खटीक के 10 बकरे चोरी करके फरार हो गए. बकरा मालिक हनुमान ने बताया कि उन्होंने बकरा मंडी में 10 बकरे बाड़े में बंद कर रखे थे तथा उनकी देखरेख के लिए एक मजदूर भी रखा हुआ था. कल रात मजदूर की आंख लगी तो चोरों ने बाड़े से 10 बकरे खोल लिए और उन्हें लेकर फरार हो गए. चोरी के बकरों की कीमत लगभग 60 हजार रुपए हैं. हनुमान ने बताया कि इस चोरी के संबंध में उन्होंने रामगंज थाने को सूचित करके अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया है.
दुकान में चोरी
दुकान से सामान चोरी इसी प्रकार अज्ञात चोरों ने क्रिश्चियन गंज थाना इलाका स्टिक जनता कॉलोनी वैशाली नगर में एक दुकान को निशाना बनाया है. चोरों ने दुकान के ताले तोड़कर दुकान में रखे कीमती सामान को चोरी कर लिया. दुकान मालिक प्रकाश तुलसियानी ने बताया कि वह श्री राम विहार नगर में रहता है तथा जनता कॉलोनी में उसकी दुकान है. चोरों ने बीती रात उसकी दुकान के ताले तोड़कर दुकान में रखे सामान को चोरी कर लिया. चोरी किए गए सामान की कीमत हजारों रुपए में बताई जा रही है. क्रिश्चियन गंज थाना पुलिस को शिकायत देकर चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया है. पुलिस चोरों की तलाश में जुटी है.