अजमेर. शहर के व्यस्तम नया बाजार में रविवार को उस समय हड़कंप मच गया जब निर्माणाधीन मकान की दीवार गिर गई. जिसके चलते 4 श्रमिक गंभीर रूप से घायल हो गए. ठेकेदार नवीन ने बताया कि अनिल चौधरी के निर्माणाधीन मकान की दीवार गिर गई थी. काम कर रहे 4 श्रमिक मलबे में दबकर घायल हो गए. घायल श्रमिकों को जवाहर लाल नेहरु अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें उपचार दिया गया. वहीं, सूचना मिलते ही पुलिस और नगर निगम की टीम मौके पर पहुंची.
निगम उपायुक्त गजेन्द्र सिंह रलावता ने बताया कि उक्त भवन जर्जर था. निगम ने इसे ध्वस्त करने के लिए पूर्व में ही नोटिस दिया था, लेकिन मालिक अनिल चौधरी ने इस पर कोई कार्रवाई नहीं की. उन्होंने बताया कि उक्त भवन का बाकी का बचा हिस्सा गिराने के लिए निगम के ठेकेदार को निर्देशित किया गया है.
पढ़ें- अजमेर: रामगंज थाना क्षेत्र में बंद कमरे में मिली महिला की लाश, हत्या का केस दर्ज
जर्जर भवन धराशायी होने की सूचना के बाद कोतवाली थाना पुलिस और सिविल डिफेंस की टीम मौके पर पहुंच गयी. जिनकी ओर से घायलों को तुरंत जवाहरलाल नेहरू अस्पताल भेजा गया. जहां एक महिला और तीन पुरुष बताए जा रहे हैं. जिसमें एक युवक की हालत गंभीर बताई जा रही है. वहीं, पुलिस मामले में जांच कर रही है.