अजमेर. जिले में एक भाई और बहन के साथ मारपीट का मामला सामने आया है. मारपीट और लूट के शिकार टॉडगढ़ निवासी भाई बहन ने अजमेर पहुंचकर एडीएम सिटी सुरेश सिंधी से न्याय की गुहार लगाई है. पीड़ित भाई बहन का आरोप है, कि टॉडगढ़ थाना पुलिस ने मुकदमा तो दर्ज कर लिया लेकिन आरोपियों को पुलिस ने अब तक गिरफ्तार नहीं किया है.
टॉडगढ़ से 100 किलोमीटर दूर जिला मुख्यालय अपने परिवार के साथ आए दोनों भाई बहन ने शनिवार को न्याय की गुहार लगाने जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे. लेकिन एसपी के दफ्तर में नहीं होने पर दोनों पीड़ित भाई बहनों ने एडीएम सिटी सुरेश सिंधी के समक्ष अपनी पीड़ा जाहिर कर न्याय की गुहार लगाई. टॉडगढ़ निवासी शंकर सिंह ने बताया कि 21 जनवरी को वह अपनी बहन के साथ स्कूटी पर बैंक में पेमेंट जमा करवाने जा रहा था. इस दौरान टॉडगढ़ निवासी कुलदीप सिंह उसे रास्ते में मिला और बातचीत कर उसने शंकर को प्रेम से गले लगा लिया.
पढ़ेंःलाखों का राजस्व फिर भी नसीराबाद बस स्टैण्ड की हालत दयनीय, खामियाजा भुगत रहे यात्री
इसके बाद कुछ दूर ही 3 बाइक पर 8 युवकों ने उनका रास्ता रोका और दोनों के साथ मारपीट की. उन लोगों में कुलदीप सिंह भी शामिल था. पीडी शंकर सिंह ने बताया कि आरोपियों ने 25 हजार रुपये, सोने की चेन और मोबाइल भी छीन लिया. टॉडगढ़ थाने में मुकदमा दर्ज करवाने के बाद भी पुलिस आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर रही है. वहीं आरोपी उसके मोबाइल से कांटेक्ट लिस्ट में शामिल परिवार की महिलाओं को वीडियो कॉलिंग करके अश्लील हरकतें कर रहे हैं.
पढ़ेंः अजमेर : मदार टेकरी मेला स्थल से अतिक्रमण हटाने की मांग, लामबंद हुए लोग
पीड़ित बहन ने बताया, कि आरोपियों के खिलाफ मारपीट और लूट का थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है लेकिन आरोपी गांव में रेप का मुकदमा दर्ज करवाने की झूठी अफवाह फैला कर उसे बदनाम कर रहे हैं. बल्कि रेप करने की भी धमकी दे रहे हैं. पीड़ितों का यह भी कहना है कि पंचायत चुनाव में हारने की रंजिश पाले कुलदीप सिंह असमाजिक तत्वों के साथ उन्हें परेशान कर रहा है. पुलिस उन्हें गिरफ्तार नहीं कर रही. जिसे गांव में रहना उनके लिए दुश्वार हो गया.