ETV Bharat / city

अजमेर: वकील से मारपीट के विरोध में न्यायिक कार्य का बहिष्कार, अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी - Ajmer News

झुंझुनू में वकील के साथ हुई मारपीट के विरोध में मंगलवार को अजमेर के वकीलों ने न्यायिक कार्य का बहिष्कार किया. वकीलों ने तहसीलदार के खिलाफ कार्रवाई नहीं होने पर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने की चेतावनी दी है.

A lawyer was beaten up in Rajasthan,  Ajmer News
अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
author img

By

Published : Feb 9, 2021, 3:11 PM IST

अजमेर. झुंझुनू के उदयपुरवाटी में रेवेन्यू बोर्ड के वकील के साथ हुई मारपीट से प्रदेश भर के वकीलों में गहरा रोष व्याप्त है. अजमेर के वकीलों ने जिला बार एसोसिएशन के बैनर तले नए कार्य का बहिष्कार कर अपने गुस्से का इजहार किया. उन्होंने कहा कि यदि जल्द ही वकील के साथ मारपीट करने वाले तहसीलदार के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई तो वह अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे.

अजमेर जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय त्रिपाठी ने बताया कि झुंझुनू के उदयपुरवाटी में वकील घनश्याम चारण के साथ तहसीलदार अनुराग यादव ने मारपीट की थी. इसको लेकर झुंझुनू में राजस्व वकीलों ने अनिश्चितकालीन हड़ताल कर रखी है. मारपीट के विरोध में अजमेर के वकीलों ने भी कार्य का बहिष्कार किया और अपनी नाराजगी जताई.

अजय त्रिपाठी ने कहा कि अगर जल्द ही तहसीलदार पर कोई कार्रवाई नहीं की गई तो वे अनिश्चितकालीन हड़ताल करेंगे. अधिवक्ताओं में तहसीलदार के खिलाफ भारी रोष व्याप्त है. उन्होंने कहा कि उनकी मांगों को जल्द ही पूरा नहीं किया गया तो वे उग्र आंदोलन पर उतर जाएंगे. बता दें कि मंगलवार को जिला बार एसोसिएशन अधिवक्ताओं की ओर से एक दिन का कार्य बहिष्कार किया गया है.

अजमेर: अभ्यर्थियों ने अपनी मांगों को लेकर RPSC अध्यक्ष के रास्ते में बरसाए फूल

वरिष्ठ अध्यापक भर्ती परीक्षा 2016 में चयनित विद्यार्थियों की ओर से सभी विषयों के रिशफल और वेटिंग लिस्ट जारी करने की मांग की जा रही है. आंदोलन के 8वें दिन अभ्यर्थियों की ओर से RPSC चेयरमैन और सचिव की गाड़ी के सामने फूलों की वर्षा कर अपनी मांगे मानने का अनुरोध किया गया. अभ्यर्थी पवन ने बताया कि वरिष्ठ अध्यापक भर्ती परीक्षा 2016 में चयनित सभी अभ्यार्थी राजस्थान लोक सेवा आयोग से सभी विषयों की रिशफल और वेटिंग लिस्ट जारी करने की मांग कर रहे हैं और इसी संदर्भ में वे कई बार आरपीएससी के पदाधिकारियों से भी मिल चुके हैं. लेकिन, अब तक उन्हें कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला है.

अजमेर. झुंझुनू के उदयपुरवाटी में रेवेन्यू बोर्ड के वकील के साथ हुई मारपीट से प्रदेश भर के वकीलों में गहरा रोष व्याप्त है. अजमेर के वकीलों ने जिला बार एसोसिएशन के बैनर तले नए कार्य का बहिष्कार कर अपने गुस्से का इजहार किया. उन्होंने कहा कि यदि जल्द ही वकील के साथ मारपीट करने वाले तहसीलदार के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई तो वह अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे.

अजमेर जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय त्रिपाठी ने बताया कि झुंझुनू के उदयपुरवाटी में वकील घनश्याम चारण के साथ तहसीलदार अनुराग यादव ने मारपीट की थी. इसको लेकर झुंझुनू में राजस्व वकीलों ने अनिश्चितकालीन हड़ताल कर रखी है. मारपीट के विरोध में अजमेर के वकीलों ने भी कार्य का बहिष्कार किया और अपनी नाराजगी जताई.

अजय त्रिपाठी ने कहा कि अगर जल्द ही तहसीलदार पर कोई कार्रवाई नहीं की गई तो वे अनिश्चितकालीन हड़ताल करेंगे. अधिवक्ताओं में तहसीलदार के खिलाफ भारी रोष व्याप्त है. उन्होंने कहा कि उनकी मांगों को जल्द ही पूरा नहीं किया गया तो वे उग्र आंदोलन पर उतर जाएंगे. बता दें कि मंगलवार को जिला बार एसोसिएशन अधिवक्ताओं की ओर से एक दिन का कार्य बहिष्कार किया गया है.

अजमेर: अभ्यर्थियों ने अपनी मांगों को लेकर RPSC अध्यक्ष के रास्ते में बरसाए फूल

वरिष्ठ अध्यापक भर्ती परीक्षा 2016 में चयनित विद्यार्थियों की ओर से सभी विषयों के रिशफल और वेटिंग लिस्ट जारी करने की मांग की जा रही है. आंदोलन के 8वें दिन अभ्यर्थियों की ओर से RPSC चेयरमैन और सचिव की गाड़ी के सामने फूलों की वर्षा कर अपनी मांगे मानने का अनुरोध किया गया. अभ्यर्थी पवन ने बताया कि वरिष्ठ अध्यापक भर्ती परीक्षा 2016 में चयनित सभी अभ्यार्थी राजस्थान लोक सेवा आयोग से सभी विषयों की रिशफल और वेटिंग लिस्ट जारी करने की मांग कर रहे हैं और इसी संदर्भ में वे कई बार आरपीएससी के पदाधिकारियों से भी मिल चुके हैं. लेकिन, अब तक उन्हें कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.