अजमेर. भाजयुमो के कार्यकर्ताओं ने राज्य सरकार की विफलताओं के खिलाफ बुधवार को जिला कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया. कार्यकर्ताओं ने निजी वाहनों से स्टेट हाईवे पर लिए जा रहे टोल-टैक्स का विरोध किया है. साथ ही कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस सरकार पर बेरोजगार युवाओं के साथ छलावा करने का भी आरोप लगाया है.
भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने जिला कलेक्ट्रेट के बाहर लामबंद होकर जमकर प्रदर्शन किया. इसके बाद जिला कलेक्टर विश्व मोहन शर्मा को शहर भाजपा अध्यक्ष शिवशंकर हेड़ा के नेतृत्व में राज्यपाल के नाम ज्ञापन दिया गया. वहीं दिये गए ज्ञापन में कार्यकर्ताओं ने स्टेट हाईवे पर निजी वाहनों से टोल लिये जाने का विरोध जताया है. उनका कहना है कि भाजपा सरकार ने निजी वाहनों पर से टोल हटाकर लोगों को राहत दी थी. लेकिन कांग्रेस सरकार ने फिर से टोल लगाकर लोगों पर वित्तीय भार बढ़ाया है.
यह भी पढ़ें. अजमेर के किशनगढ़ में शराब की दुकान पर तोड़फोड़ और फायरिंग
भाजयुमो के अध्यक्ष दीपक सिंह ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने युवाओं के साथ वादाखिलाफी की है. बेरोजगारों को कांग्रेस सरकार ने भत्ता दिए जाने की घोषणा की थी. लेकिन उसे भी ठंडे बस्ते में डाल दिया गया है. सिंह ने कहा कि कांग्रेस के 1 साल के शासन में महिला उत्पीड़न के मामले बढ़े हैं. निकाय चुनाव में प्रदेश की जनता कांग्रेस को सबक सिखाएगी.
शहर अध्यक्ष बीजेपी शिव शंकर हेड़ा ने कहा कि 1 साल में कांग्रेस सरकार का कार्यकाल प्रदेश में विफल रहा है. उन्होंने आरोप लगाया है कि कांग्रेस सरकार ने वसुंधरा राजे सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं को बंद कर दिया है.
यह भी पढ़ें. अंतरराष्ट्रीय पुष्कर पशु मेला संपन्न: करीब पौने 5 करोड़ के पशुओं की हुई खरीद-फरोख्त
प्रदेश में कांग्रेस से शासन नहीं संभल रहा है. हेड़ा ने यह भी कहा कि वह दिन दूर नहीं जब 8-9 महीने के भीतर प्रदेश में कांग्रेस सरकार रुखसत हो जाएगी. इसलिए कांग्रेस को चेताने के लिए पूरे प्रदेश में बीजेपी के युवा मोर्चा की ओर से जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन किए जा रहे हैं.