अजमेर. भाजपा कार्यकर्ताओं ने जिला मुख्यालय पर गहलोत सरकार के 2 साल के खिलाफ प्रदर्शन किया. भाजपा ने 2 साल के कार्यकाल को जनता के साथ धोखा बताया. डाक बंगले से जिला मुख्यालय तक पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने हाथों में स्लोगन लिखी तख्तियां लेकर नारेबाजी करते हुए जमकर विरोध प्रदर्शन किया.
पढ़ें: 'नानी के घर जाऊंगा, दूध मलाई खाऊंगा'...पूनिया, राठौड़ ने कुछ यूं किया राहुल गांधी पर कटाक्ष
जिला मुख्यालय के बाहर प्रदर्शन को देखते हुए पुलिस का अतिरिक्त जाप्ता भी तैनात किया गया. नारेबाजी के बाद भाजपा प्रतिनिधिमंडल ने जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित को ज्ञापन सौंपा. भाजपा नेता रमेश सोनी ने कहा कि चुनाव में बेरोजगार युवाओं को भत्ता देने के बड़े-बड़े वादे किए गए थे लेकिन उन्हें पूरा नहीं किया गया.
होटलों में निकले सरकार के 2 साल...
सोनी ने कहा कि सरकार 2 साल से होटलों में ही चल रही है. कभी उपमुख्यमंत्री को नकारा, निकम्मा कहा जाता है तो कभी गहलोत अपनी पार्टी के नाराज नेताओं को मनाते हुए नजर आते हैं. राजस्थान में युवाओं को झूठ बोलकर कांग्रेस सत्ता में तो आ गई अब कांग्रेस के वादों की पोल धीरे-धीरे खुल रही है. कांग्रेस 2 साल बेमिसाल का जश्न बना रही है और खुद की पीठ थपथपाने का काम कर रही है, जबकि राज्य की जनता बेहाल है. ना पानी है, ना बिजली है, अस्पतालों में बच्चे मर रहे हैं. भाजपा कार्यकर्ताओं ने कहा कि कांग्रेस के राज में महिलाएं भी सुरक्षित नहीं हैं. लगातार महिलाओं के पर अत्याचार बढ़ रहा है.