अजमेर. प्रदेश की गहलोत सरकार की जनविरोधी नितियों को लेकर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने गांधी भवन में सामूहिक तौर पर एक दिवसीय उपवास रखा गया. साथ ही बीजेपी कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस मुर्दाबाद के नारे भी लगाए गए. इस दौरान पूर्व शिक्षा मंत्री देवनानी ने कहा कि राजस्थान की कांग्रेस सरकार ने अपने मेनिफेस्टो में जो वादे जनता से किए थे, उनमें से किसी भी वादे पर कांग्रेस सरकार खरी नहीं उतरी.
देवनानी ने कहा कि वर्तमान की कांग्रेस सरकार से किसान, युवा, उद्यमी, महिलाएं और समाज के सभी वर्ग अपने आप को ठगा महसूस कर रहे हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि पिछली सरकार ने जो योजनाएं शुरू की थी उन्हें भी ठप कर दिया गया, जिसके चलते राजस्थान में माहौल बिगड़ रहा है.
वहीं, महिला सुरक्षा को लेकर भी सरकार ने किसी तरह के कोई भी ठोस कदम नहीं उठाए. देवनानी ने बताया कि इन सभी जन समस्याओं को लेकर कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है. जिसमें सभी पदाधिकारियों ने अपने-अपने विचार सरकार के खिलाफ रखे.
वीर सावरकर के इर्द-गिर्द भी नहीं हैं राहुल गांधी: अरुण चतुर्वेदी
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के वीर सावरकर पर दिए गए बयान को लेकर खासा बवाल हो रहा है. बीजेपी नेताओं की ओर से राहुल के बयान पर पलटवार भी किया जा रहा है. इसी कड़ी में पूर्व मंत्री अरुण चतुर्वेदी ने भी राहुल गांधी पर हमला बोलते हुए कहा कि वीर सावरकर होना आसान नहीं है. राहुल तो सावरकर के इर्द-गिर्द भी नहीं भटकते हैं.
साथ ही उन्होंने सवाल खड़ा करते हुए कहा कि आखिर राहुल अपने नाम के साथ गांधी भी कैसे लगाते हैं, इसका कांग्रेस परिवार या राहुल जवाब दें. साथ ही पूर्व मंत्री ने प्रदेश सरकार के एक साल के कार्यकाल को फेल बताते हुए कहा कि गहलोत सरकार जो वादे करके सत्ता में आई उन में से एक भी पूरा नहीं किया गया.