ETV Bharat / city

अजमेर: राजस्थान में अपराधियों के हौसले हो रहे बुलंद, चारों तरफ हो रही कांग्रेस सरकार की किरकिरी - अजमेर नगर निगम

राजस्थान में बढ़ रही अपराधिक गतिविधियों को लेकर बीजेपी गहलोत सरकार पर निशाना साध रही है. अजमेर नगर निगम के उपमहापौर नीरज जैन ने प्रदेश कांग्रेस सरकार को जमकर खरी खोटी सुनाई. नीरज जैन ने कहा कि कांग्रेस के शासनकाल में प्रदेश की कानून व्यवस्था पूरी तरह से तबाह हो चुकी है.

Deputy Maharaja Neeraj Jain statement, Ajmer Deputy Mayor statement
राजस्थान में अपराधियों के हौसले हो रहे बुलंद
author img

By

Published : May 30, 2021, 9:39 AM IST

अजमेर. राजस्थान में अपराधियों के हौसले बुलंदी पर पहुंचने से सरकार की चारों तरफ किरकिरी हो रही है. प्रदेश में कांग्रेस की सरकार है और गृह मंत्रालय की जिम्मेदारी भी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के पास ही है. ऐसे में प्रदेश में अपराधों का बढ़ना मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नेतृत्व पर भी सवाल खड़े कर रहा है. भारतीय जनता पार्टी प्रदेश में बढ़ रहे अपराधों के लिए राजस्थान सरकार को जमकर कोस रही है.

राजस्थान में अपराधियों के हौसले हो रहे बुलंद

राजस्थान के भरतपुर में 28 मई को भारतीय जनता पार्टी की सांसद रंजीता कोली पर अज्ञात बदमाशों ने जानलेवा हमला कर दिया. यह हमला उस वक्त हुआ, जब रंजीता भरतपुर सीएचसी का औचक निरीक्षण करने जा रही थी. भारतीय जनता पार्टी का आरोप है कि यह हमला कांग्रेस द्वारा करवाया गया है, क्योंकि रंजीता कोहली ने सरकार पर कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत के आंकड़े छिपाने का आरोप लगाया था. उनके बार-बार पूछने पर चिकित्सा विभाग ने भी इस बात को स्वीकार कर लिया था. जिसकी वजह से प्रदेश सरकार बौखला गई. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने इस मामले को लेकर जमकर प्रदेश सरकार को आड़े हाथों लिया.

अजमेर में भी भाजपा कार्यकर्ताओं में सरकार को लेकर रोष

अजमेर नगर निगम के उपमहापौर नीरज जैन ने प्रदेश कांग्रेस सरकार को जमकर खरी-खोटी सुनाई. नीरज जैन ने कहा कि कांग्रेस के शासनकाल में प्रदेश की कानून व्यवस्था पूरी तरह से तबाह हो चुकी है. जयपुर में सड़क पर रोटी मांगने वाली महिला का अपहरण कर उसके साथ गैंग रेप करने की घटना हो या भरतपुर की भाजपा सांसद रंजीता कोहली पर जानलेवा हमला करने की घटना हो. प्रदेश सरकार महिलाओं को सुरक्षा मुहैया करवाने में हर तरफ नाकाम हो रही है.

पढ़ें- राज्यमंत्री के विवादित बयान : हत्याकांड 'पुरानी गलती' की सजा...और आधी रात दौरे पर जाना सांसद रंजीता की गलती - डॉ सुभाष गर्ग

कांग्रेस के शासनकाल में सच बोलने वाले जनप्रतिनिधियों को दबाने का काम किया जा रहा है. रंजीता कोहली ने प्रदेश सरकार द्वारा कोरोना संक्रमित मरीजों और मौत के आंकड़े छिपाए जाने का सच जनता के सामने उजागर कर दिया था. इसी वजह से जब वह सीएचसी का औचक निरीक्षण करने के लिए जा रही थी. तब उनकी कार पर सरिए लाठी तलवार और ईंटों से हमला किया गया.

नीरज जैन ने कहा कि कांग्रेस के जनप्रतिनिधि इस मुश्किल द्वार में जनता की सेवा के लिए अपने घरों से बाहर तक नहीं निकल रहे. वहीं भारतीय जनता पार्टी के जनप्रतिनिधि अपने क्षेत्र में घूम घूम कर जनता के दुख दर्द बांट रहे हैं. प्रदेश सरकार चाहे कुछ भी कर ले, लेकिन भारतीय जनता पार्टी के जनप्रतिनिधि जनता की सेवा करना नहीं छोड़ेंगे.

इस घटना को लेकर प्रदेश सरकार कि चारों तरफ निंदा की जा रही है. भारतीय जनता पार्टी की मांग है कि प्रदेश में जंगलराज स्थापित होने से रोका जाए, कानून व्यवस्था को पुनर्स्थापित करने के लिए सरकार द्वारा आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए.

अजमेर. राजस्थान में अपराधियों के हौसले बुलंदी पर पहुंचने से सरकार की चारों तरफ किरकिरी हो रही है. प्रदेश में कांग्रेस की सरकार है और गृह मंत्रालय की जिम्मेदारी भी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के पास ही है. ऐसे में प्रदेश में अपराधों का बढ़ना मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नेतृत्व पर भी सवाल खड़े कर रहा है. भारतीय जनता पार्टी प्रदेश में बढ़ रहे अपराधों के लिए राजस्थान सरकार को जमकर कोस रही है.

राजस्थान में अपराधियों के हौसले हो रहे बुलंद

राजस्थान के भरतपुर में 28 मई को भारतीय जनता पार्टी की सांसद रंजीता कोली पर अज्ञात बदमाशों ने जानलेवा हमला कर दिया. यह हमला उस वक्त हुआ, जब रंजीता भरतपुर सीएचसी का औचक निरीक्षण करने जा रही थी. भारतीय जनता पार्टी का आरोप है कि यह हमला कांग्रेस द्वारा करवाया गया है, क्योंकि रंजीता कोहली ने सरकार पर कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत के आंकड़े छिपाने का आरोप लगाया था. उनके बार-बार पूछने पर चिकित्सा विभाग ने भी इस बात को स्वीकार कर लिया था. जिसकी वजह से प्रदेश सरकार बौखला गई. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने इस मामले को लेकर जमकर प्रदेश सरकार को आड़े हाथों लिया.

अजमेर में भी भाजपा कार्यकर्ताओं में सरकार को लेकर रोष

अजमेर नगर निगम के उपमहापौर नीरज जैन ने प्रदेश कांग्रेस सरकार को जमकर खरी-खोटी सुनाई. नीरज जैन ने कहा कि कांग्रेस के शासनकाल में प्रदेश की कानून व्यवस्था पूरी तरह से तबाह हो चुकी है. जयपुर में सड़क पर रोटी मांगने वाली महिला का अपहरण कर उसके साथ गैंग रेप करने की घटना हो या भरतपुर की भाजपा सांसद रंजीता कोहली पर जानलेवा हमला करने की घटना हो. प्रदेश सरकार महिलाओं को सुरक्षा मुहैया करवाने में हर तरफ नाकाम हो रही है.

पढ़ें- राज्यमंत्री के विवादित बयान : हत्याकांड 'पुरानी गलती' की सजा...और आधी रात दौरे पर जाना सांसद रंजीता की गलती - डॉ सुभाष गर्ग

कांग्रेस के शासनकाल में सच बोलने वाले जनप्रतिनिधियों को दबाने का काम किया जा रहा है. रंजीता कोहली ने प्रदेश सरकार द्वारा कोरोना संक्रमित मरीजों और मौत के आंकड़े छिपाए जाने का सच जनता के सामने उजागर कर दिया था. इसी वजह से जब वह सीएचसी का औचक निरीक्षण करने के लिए जा रही थी. तब उनकी कार पर सरिए लाठी तलवार और ईंटों से हमला किया गया.

नीरज जैन ने कहा कि कांग्रेस के जनप्रतिनिधि इस मुश्किल द्वार में जनता की सेवा के लिए अपने घरों से बाहर तक नहीं निकल रहे. वहीं भारतीय जनता पार्टी के जनप्रतिनिधि अपने क्षेत्र में घूम घूम कर जनता के दुख दर्द बांट रहे हैं. प्रदेश सरकार चाहे कुछ भी कर ले, लेकिन भारतीय जनता पार्टी के जनप्रतिनिधि जनता की सेवा करना नहीं छोड़ेंगे.

इस घटना को लेकर प्रदेश सरकार कि चारों तरफ निंदा की जा रही है. भारतीय जनता पार्टी की मांग है कि प्रदेश में जंगलराज स्थापित होने से रोका जाए, कानून व्यवस्था को पुनर्स्थापित करने के लिए सरकार द्वारा आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.