अजमेर. शहर में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती बड़े ही धूमधाम से मनाई जा रही है. ऐसे में इस मौके पर भाजपा के पदाधिकारी, कार्यकर्ता और विधायकों ने गांधी भवन स्थित गांधी जी की मूर्ति पर माल्यार्पण कर नमन किया.
कोरोना संक्रमण के चलते ज्यादा संख्या में कार्यकर्ता गांधी भवन पर एकत्रित नहीं हुए. वहीं कार्यक्रम के बाद अजमेर उत्तर विधानसभा से विधायक वासुदेव देवनानी ने कहा कि आज पूरा देश में महात्मा गांधी की जयंती मनाई जा रही है. गांधीजी के आदर्शों को देश और दुनिया ने भी स्वीकार किया है. देश में गांधी जी को राष्ट्रपिता माना और उनके आदर्शों पर ही चल कर सभी काम किए जा रहे हैं.
पढ़ेंः गांधी की 151वीं जयंती पर जयपुर पुलिस ने जारी किया Video, दिया ये 'खास' संदेश
वहीं देवनानी ने एक बार फिर गांधी परिवार पर तंज कसते हुए कहा कि जो लोग गांधी के नाम को अपने पीछे लगा रहे हैं. वह उनके आदर्शों का पालना भी नहीं कर रहे हैं. गांधी जी देश में राम राज लाना चाहते थे, वहीं आत्मनिर्भर भारत की सोच उनके मन और विश्वास में थी, वह भ्रष्टाचार को भी मिटाना चाहते थे. देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उनके आदर्शों पर ही सभी कार्य कर रहे हैं