ETV Bharat / city

Protest in Ajmer: कांग्रेस की विफलताओं के खिलाफ बीजेपी कार्यकर्ताओं का कलेक्ट्रेट के बाहर प्रदर्शन...लगाए कई आरोप - ETV bharat Rajasthan News

कांग्रेस सरकार के खिलाफ भाजपा कार्यकर्ताओं ने अजमेर में विरोध प्रदर्शन (BJP protest in Ajmer) किया. विरोध-प्रदर्शन में शामिल स्थानीय नेताओं ने सरकार पर हर मोर्चे पर विफल रहने का आरोप लगाया.

Protest in Ajmer
बीजेपी कार्यकर्ताओं का कलेक्ट्रेट के बाहर प्रदर्शन
author img

By

Published : Jun 1, 2022, 3:53 PM IST

अजमेर. प्रदेश में शासित कांग्रेस सरकार की विफलताओं के खिलाफ अजमेर में भारतीय जनता पार्टी के (BJP protest in Ajmer) कार्यकर्ताओं ने जिला मुख्यालय पर विरोध प्रदर्शन किया. विरोध प्रदर्शन में शामिल स्थानीय बीजेपी नेताओं ने कांग्रेस सरकार पर जनता के साथ वादाखिलाफी करने का आरोप लगाया. शहर भाजपा अध्यक्ष डॉ प्रियशील हाड़ा के नेतृत्व में कार्यकर्त्ताओ ने राज्यपाल के नाम कलक्टर को ज्ञापन दिया है.

शहर भाजपा अध्यक्ष डॉ प्रिय शील हाड़ा ने कांग्रेस सरकार पर हर मोर्चे पर विफल रहने का आरोप लगाया. डॉ हाड़ा ने कहा कि भीषण गर्मी में लोगों को पेयजल समस्या से सामना करना पड़ रहा है. अजमेर में 72 घंटे में पानी की सप्लाई दी जा रही है. वहीं पेयजल सप्लाई का भी कोई निर्धारित समय नहीं है. पीएचईडी विभाग के पास कोई एक्शन प्लान नहीं है.

बीजेपी कार्यकर्ताओं का कलेक्ट्रेट के बाहर प्रदर्शन

चोरी, लूट पर अंकुश लगाने की मांग: उन्होंने कलेक्टर से मांग की है कि जनता को राहत देते हुए पेयजल सप्लाई को लेकर एक्शन प्लान बनना चाहिए. जिससे लोगों को यह पता रहे कि पानी की सप्लाई कब और कितने बजे होने वाली है. डॉ हाड़ा ने शहर में बढ़ रही चोरी, लूट की वारदातों पर अंकुश लगाने की भी मांग की है. उन्होंने बताया कि शहर भाजपा की ओर से जिला मुख्यालय पर 2 घंटे धरना दिया गया है.

पढ़ें. Congress Pubic Hearing: जनसुनवाई में फिर विरोध करने पहुंचे सीएचए कर्मी, पुलिस ने हिरासत में लिया

नगर निगम के डिप्टी मेयर नीरज जैन ने कांग्रेस सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार युवा, किसान विरोधी संरकार है. कांग्रेस सरकार सबसे महंगे डीजल पेट्रोल, बिजली देने वाली सरकार के रूप में जानी जाती है. जैन ने कहा कि अजमेर में स्मार्ट सिटी के नाम पर घोर अनियमितता है. लेकिन प्रशासन कोई कार्रवाई नहीं कर रहा. पेयजल सप्लाई में अव्यवस्था से लोग परेशान हैं. सीवरेज के काम के बाद भी सड़कें खुदी पड़ी हैं.

जनहित में काम नहीं तो बीजेपी ईंट से ईंट बजाएगी: उन्होंने आरोप लगाया कि स्मार्ट सिटी के नाम पर जनता के साथ अत्याचार हो रहा है. राजस्थान में महिला अत्याचार देश में पहले स्थान पर है. कांग्रेस सरकार महिलाओं को सुरक्षा देने में नाकाम साबित हो रही है. सीएम अशोक गहलोत केवल अपनी कुर्सी बचाने में व्यस्त हैं. डिप्टी मेयर नीरज जैन ने कहा कि साढ़े तीन वर्षों में डेढ वर्ष सरकार बाड़ेबंदी में रही है.

पढ़ें.Left Parties Protest: वामपंथी दलों का महंगाई और बेरोजगारी के खिलाफ प्रदर्शन, कार्यकर्ताओं की पुलिस से हुई नोंकझोंक

अब एक वर्ष बचा है. सरकार जनता के हितों के काम को करे नहीं तो बीजेपी ईंट से ईंट बजाएगी. उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार का जाना तय है. लेकिन उसे चेताने के लिए बीजेपी जनता के हित में धरना प्रदर्शन करती रहेगी. बीजेपी के धरना प्रदर्शन में पूर्व शिक्षा राज्यमंत्री वासुदेव देवनानी, अजमेर जंक्शन से विधायक अनिता भदेल, वरिष्ठ भाजपा नेता धर्मेश जैन सहित बीजेपी कार्यकर्ता मौजूद रहे.

अजमेर. प्रदेश में शासित कांग्रेस सरकार की विफलताओं के खिलाफ अजमेर में भारतीय जनता पार्टी के (BJP protest in Ajmer) कार्यकर्ताओं ने जिला मुख्यालय पर विरोध प्रदर्शन किया. विरोध प्रदर्शन में शामिल स्थानीय बीजेपी नेताओं ने कांग्रेस सरकार पर जनता के साथ वादाखिलाफी करने का आरोप लगाया. शहर भाजपा अध्यक्ष डॉ प्रियशील हाड़ा के नेतृत्व में कार्यकर्त्ताओ ने राज्यपाल के नाम कलक्टर को ज्ञापन दिया है.

शहर भाजपा अध्यक्ष डॉ प्रिय शील हाड़ा ने कांग्रेस सरकार पर हर मोर्चे पर विफल रहने का आरोप लगाया. डॉ हाड़ा ने कहा कि भीषण गर्मी में लोगों को पेयजल समस्या से सामना करना पड़ रहा है. अजमेर में 72 घंटे में पानी की सप्लाई दी जा रही है. वहीं पेयजल सप्लाई का भी कोई निर्धारित समय नहीं है. पीएचईडी विभाग के पास कोई एक्शन प्लान नहीं है.

बीजेपी कार्यकर्ताओं का कलेक्ट्रेट के बाहर प्रदर्शन

चोरी, लूट पर अंकुश लगाने की मांग: उन्होंने कलेक्टर से मांग की है कि जनता को राहत देते हुए पेयजल सप्लाई को लेकर एक्शन प्लान बनना चाहिए. जिससे लोगों को यह पता रहे कि पानी की सप्लाई कब और कितने बजे होने वाली है. डॉ हाड़ा ने शहर में बढ़ रही चोरी, लूट की वारदातों पर अंकुश लगाने की भी मांग की है. उन्होंने बताया कि शहर भाजपा की ओर से जिला मुख्यालय पर 2 घंटे धरना दिया गया है.

पढ़ें. Congress Pubic Hearing: जनसुनवाई में फिर विरोध करने पहुंचे सीएचए कर्मी, पुलिस ने हिरासत में लिया

नगर निगम के डिप्टी मेयर नीरज जैन ने कांग्रेस सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार युवा, किसान विरोधी संरकार है. कांग्रेस सरकार सबसे महंगे डीजल पेट्रोल, बिजली देने वाली सरकार के रूप में जानी जाती है. जैन ने कहा कि अजमेर में स्मार्ट सिटी के नाम पर घोर अनियमितता है. लेकिन प्रशासन कोई कार्रवाई नहीं कर रहा. पेयजल सप्लाई में अव्यवस्था से लोग परेशान हैं. सीवरेज के काम के बाद भी सड़कें खुदी पड़ी हैं.

जनहित में काम नहीं तो बीजेपी ईंट से ईंट बजाएगी: उन्होंने आरोप लगाया कि स्मार्ट सिटी के नाम पर जनता के साथ अत्याचार हो रहा है. राजस्थान में महिला अत्याचार देश में पहले स्थान पर है. कांग्रेस सरकार महिलाओं को सुरक्षा देने में नाकाम साबित हो रही है. सीएम अशोक गहलोत केवल अपनी कुर्सी बचाने में व्यस्त हैं. डिप्टी मेयर नीरज जैन ने कहा कि साढ़े तीन वर्षों में डेढ वर्ष सरकार बाड़ेबंदी में रही है.

पढ़ें.Left Parties Protest: वामपंथी दलों का महंगाई और बेरोजगारी के खिलाफ प्रदर्शन, कार्यकर्ताओं की पुलिस से हुई नोंकझोंक

अब एक वर्ष बचा है. सरकार जनता के हितों के काम को करे नहीं तो बीजेपी ईंट से ईंट बजाएगी. उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार का जाना तय है. लेकिन उसे चेताने के लिए बीजेपी जनता के हित में धरना प्रदर्शन करती रहेगी. बीजेपी के धरना प्रदर्शन में पूर्व शिक्षा राज्यमंत्री वासुदेव देवनानी, अजमेर जंक्शन से विधायक अनिता भदेल, वरिष्ठ भाजपा नेता धर्मेश जैन सहित बीजेपी कार्यकर्ता मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.