ETV Bharat / city

अजमेर : भाजपाइयों ने बिजली की बढ़ी दरों का जताया विरोध, कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन - राजस्थान महंगी बिजली विरोध

अजमेर में बिजली की बढ़ी दरों के विरोध में भाजपा के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन किया. भाजपा ने कलेक्टर को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपकर बिजली की बढ़ी दरों को वापस लेने की मांग भी की.

ajmer news, सांसद भागीरथ चौधरी, rajasthan news, अजमेर भाजपा विरोध
अजमेर में विरोध प्रदर्शन
author img

By

Published : Feb 12, 2020, 7:20 PM IST

अजमेर. प्रदेश में बिजली की बढ़ी दरों के विरोध में अजमेर शहर भाजपा ने अपना विरोध जताया है. सांसद भागीरथ चौधरी सहित शहर भाजपा के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन किया. इसके बाद कलेक्टर विश्व मोहन शर्मा को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपकर बिजली की बढ़ी दरों को वापस लेने की मांग की गई.

अजमेर में विरोध प्रदर्शन

शहर भाजपा अध्यक्ष डॉ प्रियशील हाडा के नेतृत्व में शहर भाजपा के पदाधिकारी और कार्यकर्ता बुधवार को जिला मुख्यालय परिसर में लामबंद हुए. जहां उन्होंने बिजली की बढ़ी दरों के विरोध में प्रदर्शन किया. इसके बाद अजमेर लोकसभा सांसद भागीरथ चौधरी के आने के बाद कलेक्टर विश्व मोहन शर्मा को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा है.

पढ़ेंः विधानसभा में गूंजा बाल श्रम और मानव तस्करी का मामला, श्रम मंत्री ने जताई यह मजबूरी!

शहर भाजपा अध्यक्ष डॉ. प्रियशील हाडा ने राज्य सरकार पर किसानों और आमजन के साथ कुठाराघात करने का आरोप लगाया है. साथ ही मांग की है, कि बिजली की बढ़ी हुई दरों को सरकार वापस लेकर किसान और आमजन को राहत दे.

कलेक्टर को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपने वालों में वरिष्ठ भाजपा नेता सुरेंद्र सिंह शेखावत, पूर्व शहर भाजपा अध्यक्ष शिव शंकर हेड़ा, भाजपा प्रदेश मीडिया प्रभारी नीरज जैन, मीडिया प्रभारी अनीश मोयल, कवल किशनानी सहित कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे.

खास बात यह रही, कि कलेक्टर को ज्ञापन सौंपने के दौरान सांसद भागीरथ चौधरी का दबंग व्यवहार भी देखने को मिला. हुआ यूं, कि सांसद भागीरथ चौधरी, शहर भाजपा अध्यक्ष डॉ प्रियशील हाड़ा जब कलेक्टर विश्व मोहन शर्मा को ज्ञापन सौंप रहे थे, तब कलेक्टर बैठे हुए थे. इस पर सांसद भागीरथ चौधरी ने कलेक्टर को कहा, कि आप भी खड़े हो जाइए, यह हम सब के लिए ठीक रहेगा. हालांकि कलेक्टर ज्ञापन लेने के लिए अपनी कुर्सी से सहज उठ गए. इसके बाद कलेक्टर को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा गया.

अजमेर. प्रदेश में बिजली की बढ़ी दरों के विरोध में अजमेर शहर भाजपा ने अपना विरोध जताया है. सांसद भागीरथ चौधरी सहित शहर भाजपा के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन किया. इसके बाद कलेक्टर विश्व मोहन शर्मा को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपकर बिजली की बढ़ी दरों को वापस लेने की मांग की गई.

अजमेर में विरोध प्रदर्शन

शहर भाजपा अध्यक्ष डॉ प्रियशील हाडा के नेतृत्व में शहर भाजपा के पदाधिकारी और कार्यकर्ता बुधवार को जिला मुख्यालय परिसर में लामबंद हुए. जहां उन्होंने बिजली की बढ़ी दरों के विरोध में प्रदर्शन किया. इसके बाद अजमेर लोकसभा सांसद भागीरथ चौधरी के आने के बाद कलेक्टर विश्व मोहन शर्मा को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा है.

पढ़ेंः विधानसभा में गूंजा बाल श्रम और मानव तस्करी का मामला, श्रम मंत्री ने जताई यह मजबूरी!

शहर भाजपा अध्यक्ष डॉ. प्रियशील हाडा ने राज्य सरकार पर किसानों और आमजन के साथ कुठाराघात करने का आरोप लगाया है. साथ ही मांग की है, कि बिजली की बढ़ी हुई दरों को सरकार वापस लेकर किसान और आमजन को राहत दे.

कलेक्टर को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपने वालों में वरिष्ठ भाजपा नेता सुरेंद्र सिंह शेखावत, पूर्व शहर भाजपा अध्यक्ष शिव शंकर हेड़ा, भाजपा प्रदेश मीडिया प्रभारी नीरज जैन, मीडिया प्रभारी अनीश मोयल, कवल किशनानी सहित कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे.

खास बात यह रही, कि कलेक्टर को ज्ञापन सौंपने के दौरान सांसद भागीरथ चौधरी का दबंग व्यवहार भी देखने को मिला. हुआ यूं, कि सांसद भागीरथ चौधरी, शहर भाजपा अध्यक्ष डॉ प्रियशील हाड़ा जब कलेक्टर विश्व मोहन शर्मा को ज्ञापन सौंप रहे थे, तब कलेक्टर बैठे हुए थे. इस पर सांसद भागीरथ चौधरी ने कलेक्टर को कहा, कि आप भी खड़े हो जाइए, यह हम सब के लिए ठीक रहेगा. हालांकि कलेक्टर ज्ञापन लेने के लिए अपनी कुर्सी से सहज उठ गए. इसके बाद कलेक्टर को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.