भीलवाड़ा. शहर में मुख्य चौराहों पर स्थित नाकेबंदी पर एंबुलेंस लगाई है. भीलवाड़ा शहर के सांगानेरी गेट पर बेवजह आने-जाने वालों को रोककर उनका RTPCR (आरटी पीसीआर) टेस्ट के साथ चालान भी बनाया जा रहा है. यहां से लिए गए सैम्पलों की रिपोर्ट भी जल्द से जल्द मंगवाई जा रही है. जिससे की कोरोना संक्रमण पर लगाम लगाई जा सकें.
महात्मा गांधी चिकित्सालय में कार्यरत लैब टैक्निशियन और नाकेबंदी पर आरटी पीसीआर टेस्ट कलेक्ट करने वाले कुलदीप टेलर ने कहा कि भीलवाड़ा जिले में बेवजह घूमने वाले लोगों पर लगाम लगाने के लिए नाकाबंदी पर फिजूल घूमने वाले लोगो का आरटी पीसीआर टेस्ट कर रहे हैं. इसके तहत आज हम भीलवाड़ा शहर के सांगानेरी गेट नाका बंदी पर सैंपल ले रहे हैं.
इसी के साथ ही हम शहर के अजमेर चौराहा शास्त्री नगर चौराहा सूचना केंद्र के साथ ही मुझसे चौराहों पर लगी नाकाबंदी पर आरटी पीसीआर टेस्ट ले रहे हैं यहां से प्राप्त सैम्पलों की रिपोर्ट भी जल्द से जल्द मंगवायी जा रही है. जिससे की कोरोना संक्रमण पर लगाम लगायी जा सकें.
टेलर ने यह भी कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के निर्देश पर हमने शहर में बेवजह आ रहे लोगों का कोविड सैंपल ले रहे हैं. इसके साथ ही इन्हें निर्देश भी दे रहे है कि वे घर पर ही रहें. हम इन सैम्पलों की जांच भी उसी दिन ही करवा रहे है और जो भी पॉजीटिव आते हैं उनकों दवाऐं भी उनके घर पहुंचा रहे हैं. हमने मंगलवार को भी 2 सौ सैम्पल लिये थे.
बता दें कि दिनांक 03.05.2021 अब तक कुल 2596 व्यक्तियों को संस्थागत क्वारंटीन करवाया गया. वहीं दूसरी तरफ 19.04.2021 से अब तक महामारी अधिनियम के तहत कुल 34560 कार्रवाई की गई. इसके साथ ही वाहनों से गाइडलाइन का उल्लंघन करने पर 9457 एमवी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई, जिनमें से 3715 वाहनों को पुलिस की ओर से जब्त किया गया. इस प्रकार दिनांक19.04.21 से अब तक कुल 44017 कार्यवाही की गई.
बांसवाड़ा में काटें जा रहे चालान
बांसवाड़ा में आने वाले सभी रोड पर आज एसपी की ओर से डबल डबल टीमें लगाई गई हैं. हर टीम में एक अधिकारी हैं और उसे निश्चित संख्या में चालान काटने के निर्देश दिए गए. इस कारण बांसवाड़ा शहर में सुबह 7:00 बजे से लगातार पुलिस का जो राज केवल चालान काटने पर ही दिखाई दे रहा हैं.