ETV Bharat / city

अजमेर: बारिश के मौसम में निखरी आनासागर झील की खूबसूरती... - Ajmer News

अजमेर का नैसर्गिक सौंदर्य हमेशा ही लोगों को आकर्षित करता आया है. इसकी वजह शहर के बीच सुंदर आनासागर झील और चारों को फैली पहाड़ियां हैं. इन दिनों बारिश के मौसम में मानव निर्मित आनासागर झील की खूबसूरती और निखर आई है.

Beauty of Anasagar lake, अजमेर न्यूज़
अजमेर में निखर आई आनासागर झील की खूबसूरती
author img

By

Published : Aug 24, 2020, 4:09 PM IST

अजमेर. शहर के बीच स्थित आनासागर झील की खूबसूरती इन दिनों बारिश के मौसम में और निखर आई है. झील के चारों ओर बादलों से ढकी पहाड़ियों के दृश्य ने झील के सौंदर्य को चार चांद लगा दिया है. प्रकृति की अनुपम छटा को देखने के लिए पथवे पर लोगों का तांता लगा हुआ है.

अजमेर में निखर आई आनासागर झील की खूबसूरती

गौरतलब है कि अजमेर शहर के बीच आनासागर झील मानव निर्मित झील है. बताया जाता है कि झील बनने से पहले यहां कई युद्ध हुए थे, जिसमें भीषण रक्तपात हुआ. झील का निर्माण चौहान वंश के राजा अर्णोराज ने करवाया था.

पढ़ें: महाराष्ट्र में बढ़ते कोरोना प्रकोप से भीलवाड़ा के वस्त्र उद्योगों को मिल रहा संबल, जानें कैसे

वहीं,अजमेर का नैसर्गिक सौदर्य हमेशा ही लोगों को आकर्षित करता आया है. इसकी वजह शहर के बीच सुंदर आनासागर झील और चारों को फैली पहाड़ियां हैं. ऐसे में बारिश के मौसम में अजमेर किसी हिल स्टेशन से कम नजर नहीं आता. हरियाली की चादर ओढ़े पहाड़ियां और उन पर बादलों की ओट से ऐसा लगता है कि धरती से मिलने आकाश जमीन पर आ गया है. पिछले साल हुई अच्छी बारिश से आनासागर झील पहले से ही लबालब हैं. वहीं, ठंडी हवाओं के बीच हिलोरे मारते झील के पानी को देखकर किसी को मुंबई जैसा और पहाड़ियां देखकर किसी को कश्मीर की वादियों जैसा महसूस हो रहा है.

पढ़ें: श्रीगंगानगरः पार्षदों की दखलंदाजी से परेशान सफाईकर्मियों ने कलेक्टर को सौंप ज्ञापन

आनासागर झील के चारों ओर बना पथवे इन दिनों लोगों से आबाद है. पथवे पर मेले जैसा माहौल है. झील की खूबसूरती निहारने के साथ लोग सेल्फी लेना नहीं भूलते. हालांकि कोरोना महामारी के चलते लोगों ने पथवे पर एक-दूसरे से दूरी बना रखी है. वहीं, झील में बोटिंग भी कोरोना महामारी के चलते बंद है. बारिश में लोग घरों से निकलकर प्रकृति की अनुपम छटा को निहारने निकल रहे हैं और ऐसे दृश्य उनके दिलों-दिमाग को सुकून पहुंचा रहे हैं.

अजमेर. शहर के बीच स्थित आनासागर झील की खूबसूरती इन दिनों बारिश के मौसम में और निखर आई है. झील के चारों ओर बादलों से ढकी पहाड़ियों के दृश्य ने झील के सौंदर्य को चार चांद लगा दिया है. प्रकृति की अनुपम छटा को देखने के लिए पथवे पर लोगों का तांता लगा हुआ है.

अजमेर में निखर आई आनासागर झील की खूबसूरती

गौरतलब है कि अजमेर शहर के बीच आनासागर झील मानव निर्मित झील है. बताया जाता है कि झील बनने से पहले यहां कई युद्ध हुए थे, जिसमें भीषण रक्तपात हुआ. झील का निर्माण चौहान वंश के राजा अर्णोराज ने करवाया था.

पढ़ें: महाराष्ट्र में बढ़ते कोरोना प्रकोप से भीलवाड़ा के वस्त्र उद्योगों को मिल रहा संबल, जानें कैसे

वहीं,अजमेर का नैसर्गिक सौदर्य हमेशा ही लोगों को आकर्षित करता आया है. इसकी वजह शहर के बीच सुंदर आनासागर झील और चारों को फैली पहाड़ियां हैं. ऐसे में बारिश के मौसम में अजमेर किसी हिल स्टेशन से कम नजर नहीं आता. हरियाली की चादर ओढ़े पहाड़ियां और उन पर बादलों की ओट से ऐसा लगता है कि धरती से मिलने आकाश जमीन पर आ गया है. पिछले साल हुई अच्छी बारिश से आनासागर झील पहले से ही लबालब हैं. वहीं, ठंडी हवाओं के बीच हिलोरे मारते झील के पानी को देखकर किसी को मुंबई जैसा और पहाड़ियां देखकर किसी को कश्मीर की वादियों जैसा महसूस हो रहा है.

पढ़ें: श्रीगंगानगरः पार्षदों की दखलंदाजी से परेशान सफाईकर्मियों ने कलेक्टर को सौंप ज्ञापन

आनासागर झील के चारों ओर बना पथवे इन दिनों लोगों से आबाद है. पथवे पर मेले जैसा माहौल है. झील की खूबसूरती निहारने के साथ लोग सेल्फी लेना नहीं भूलते. हालांकि कोरोना महामारी के चलते लोगों ने पथवे पर एक-दूसरे से दूरी बना रखी है. वहीं, झील में बोटिंग भी कोरोना महामारी के चलते बंद है. बारिश में लोग घरों से निकलकर प्रकृति की अनुपम छटा को निहारने निकल रहे हैं और ऐसे दृश्य उनके दिलों-दिमाग को सुकून पहुंचा रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.