अजमेर. पुलिस लाइन के सामने कांस्टेबल पर हुए हमले (Miscreants Attack On Constable In Ajmer) के मामले में सिविल लाइन थाना पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जबकि दो आरोपी अब भी फरार हैं.
नशा करने के लिए मना करने पर की पिटाईः सिविल लाइंस थाना प्रभारी अरविंद चारण ने बताया कि 24 जनवरी को थाने से ड्यूटी खत्म करके कांस्टेबल अपने घर लौट रहा था. इस दौरान घर के समीप शराब की दुकान के बाहर कुछ लोग शराब पी रहे थे. कांस्टेबल सुमेर सिंह ने पहले भी उन्हें कई बार वहां नशा नहीं करने के लिए टोका था. उस दिन जब कांस्टेबल सुमेर सिंह ने उन्हें वहां से चले जाने के लिए कहा तब नशे में धुत्त आरोपियों ने कांस्टेबल पर हमला कर दिया.
यह भी पढ़ें-कांस्टेबल पर सरेआम हमला कर बदमाश फरार, घायल को जेएलएन अस्पताल में कराया भर्ती
इन आरोपीयों को पुलिस ने किया गिरफ्तारः पुलिस ने इस मामले में आरोपी सौरभ अजमेरा, रोहित सेन उर्फ टार्जन, शुभम उर्फ लाला और अर्जुन उर्फ गुड्डू को गिरफ्तार किया गया है. मामले में दो आरोपी राहुल और हिमांशु की सरगर्मी से तलाश की जा रही है. उन्होंने बताया कि इन आरोपियों में से ज्यादातर बदमाश प्रवृत्ति के हैं और आदतन नशेड़ी हैं. इन आरोपियों में दो के खिलाफ थाने में पहले भी मुकदमे दर्ज हैं. आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जा रहा है.