अजमेर. शहर में चुनाव की तैयारियों में पुलिस और प्रशासन पुरी तरह जुट गए हैं. सुरक्षा एजेंसियां भी निष्पक्ष मतदान करवाने के लिए तैयार है. अजमेर के दरगाह, गंज और क्रिश्चयन गंज थाना क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में सशस्त्र आरएसी के जवानों के साथ पुलिस ने फ्लेग मार्च निकाला और आमजन को किसी भी तरह के दबाव में मतदान नहीं करने का संदेश दिया.
नगर निगम चुनाव में किसी तरह की गडबड़ी ना हो और शांतिपूर्ण चुनाव सम्पन्न हो, इसके लिए जिला कलक्टर प्रकाश राजपुरोहित और जिला पुलिस अधीक्षक जगदीश चंद्र बोस लगातार योजना बना रहे हैं. इसी योजना के तहत विश्व प्रसिद्ध ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती की दरगाह के आसपास, गंज थाना क्षेत्र व क्रिश्चयन गंज थाना क्षेत्र के संवेदनशील और अति संवेदनशील इलाकों में आरएसी के हथियारबंद जवानों के साथ पुलिस का फ्लेग मार्च निकाला गया.
पढ़ेंः अडानी-अंबानी के दबाव में कृषि कानूनों को वापस नहीं ले रही मोदी सरकारः मेधा पाटकर
दरगाह डीएसपी रघुवीर प्रसाद ने बताया कि इसके जरिए लोगों को बिना किसी भय के मतदान करने का संदेश दिया गया. साथ ही आपराधिक तत्वों के लोगों को यह संदेश दिया गया कि अगर उन्होंने किसी भी तरह की गड़बड़ी करने की कोशिश की, तो उन्हें किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.