अजमेर. जिले में बुधवार को अन्नपूर्णा रसोई का शुभारंभ किया गया. इस रसोई के तहत लोगों को 5 रुपए में खाना उपलब्ध करवाया जा रहा है. शुभारंभ के वक्त काफी लोगों को खाना वितरित किया गया.
इस रसोई के माध्यम से वैशाली नगर में गरीब तबके के लोगों को भोजन दिया गया. जहां एक और 20 अगस्त को ही प्रदेश की कांग्रेस सरकार की ओर से इंदिरा रसोई का शुभारंभ किया गया था. जिसमें लोगों को 8 रुपए में पौष्टिक आहार दिया जा रहा है. अब ऐसे में अन्नपूर्णा रसोई शुरू होने के बाद कहीं ना कहीं लोगों को और राहत मिल रही है.
पढ़ेंः मानवता की हत्या ! किशनगढ़ में नेशनल हाईवे पर मौत के बाद कई वाहनों ने शव को कुचला
अन्नपूर्णा रसोई में इंदिरा रसोई के मुकाबले खाने के 3 रुपए कम लिए जा रहे हैं. जहां पहले से ही इंदिरा रसोई पर लोगों का पहुंचना कम हो रहा था ऐसे में सामाजिक संस्था अन्नपूर्णा की ओर से इस व्यवस्था को शुरू करने के बाद एक बार फिर इंदिरा रसोई पर लोगों की संख्या कम हो सकती है.
पढ़ेंः झुंझुनू में 3 कोरोना संक्रमितों की मौत, कुल आंकड़ा पहुंचा 1139 पर
वहीं, कार्यक्रम के उद्घाटन समारोह में कांग्रेस की पूर्व पार्षद सबा खान और शहर महिला कांग्रेस अध्यक्ष मौजूद रहे. जिनके द्वारा इस रसोई का उद्घाटन किया गया संयोजक बाबूलाल साहू ने जानकारी देते हुए बताया कि अन्नपूर्णा रसोई की ओर से निरंतर जरूरतमंद लोगों को खाना सप्लाई किया जाएगा. केवल 5 रुपए में सभी को खाना उपलब्ध करवाया जाएगा अगर कोई व्यक्ति 5 रुपए नहीं दे सकता उस व्यक्ति को निःशुल्क ही भोजन उपलब्ध करवाया जाएगा.