अजमेर. अजमेर रेंज के नए आईजी हवा सिंह घुमरिया ने सोमवार को अपना पदभार ग्रहण कर लिया है. इस दौरान उन्होंने कहा कि अपराधी जब तक अपराध करने से बाज नहीं आएगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी और रेंज में शांति व्यवस्था कायम रखी जाएगी.
साथ ही उन्होंने कहा कि जिन इलाकों में कम्युनल विवाद होता है, वहां उसी तरीके से निपटना होगा. अपराधियों में डर और आमजन में विश्वास को लेकर पुलिस महकमे से मिलने वाले तमाम निर्देशों की पालना रेंज में करवाई जाएगी. जिससे कि अपराध पर लगाम लगाई जा सके.
अजमेर रेंज आईजी हवा सिंह घुमरिया को आईजी संजीव कुमार नर्सरी के तबादले के बाद अजमेर में लगाया गया. इस मौके पर अजमेर पुलिस की ओर से उनके कार्यालय में गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. जहां अजमेर एसपी कुंवर राष्ट्रदीप के साथ ही भीलवाड़ा, नागौर और टोंक के एसपी भी मौजूद रहे. नागौर दलित उत्पीड़न मामले में लापरवाही का आरोप लगने के बाद संजीव कुमार नर्सरी का तबादला कर दिया गया था.
पढ़ें- मनरेगा में गड़बड़ी की शिकायत, फर्जी मजदूरों के नाम पर उठाए जा रहे पैसे
पदभार संभालते ही आईजी हवासिंह घुमरिया ने कहा कि अपराधों पर शिकंजा कसा जाएगा. किसी भी अपराधी को माफ नहीं किया जाएगा. उन्होंने कहा कि अपराध करने वाले को केवल सजा दी जाएगी. घुमरिया के अजमेर पहुंचने पर उनका स्वागत किया गया. जहां चारों जिले के पुलिस अधीक्षक सहित अजमेर सीओ भी मौजूद रहे.