अजमेर. जिले की समस्त ग्राम पंचायतों में हरियाली बढ़ाने की दिशा में जिला परिषद ने रणनीति तैयार बना रहा है. इसके तहत हर ग्राम पंचायत में 500 पौधे लगाने का लक्ष्य रखा है. खास बात यह कि पौधे लगाने से ज्यादा उनके पोषण को लेकर विशेष ध्यान दिया जाएगा.
जिला परिषद सीईओ गौरव सैनी ने बातचीत में बताया कि बारिश को देखते हुए ग्रामीण विकास विभाग की ओर से ग्राम पंचायतों में फलदार एवं आधार पौधे लगाने के निर्देश मिले हैं. जिसके तहत जिले की हर ग्राम पंचायतों में 500 पौधे लगाए जाएंगे. यह पौधे बड़े आकार के होंगे, ताकि वह जल्दी पकड़ कर ले और आगामी वर्षों में छाया और फलदार पौधों का लाभ ग्रामीणों को मिल सके.
पढ़ें- Special : पंजाब से आए औधोगिक अपशिष्ट और काले पानी को जलदाय विभाग ने बताया पीने योग्य
सैनी ने बताया कि जिला परिषद के दायरे में आने वाले शिक्षा, चिकित्सा, मनरेगा, वन सहित अन्य विभागों के साथ सामंजस्य स्थापित कर ग्राम पंचायतों में पौधारोपण किया जाएगा. उन्होंने बताया कि यह बात सही है कि पौधारोपण के बाद उनकी देखभाल और पोषण नहीं हो पाता है. इसलिए सरकारी कर्मचारियों, एनजीओ और सिविल सोसाइटी के साथ मिलकर लगाए जाने वाले पौधों की देखभाल और उनके पोषण के लिए भी समितियां बनाई जाएगी, ताकि पौधे वृक्ष बन सके. जिससे पर्यावरण शुद्ध हो और ग्रामीणों को उनका लाभ मिल सके. उन्होंने बताया कि संबंधित विभागों अधिकारियों के साथ डिग्री की बैठक करके रणनीति के तहत कार्य योजना तैयार की जाएगी.