अजमेर. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने दसवीं और बारहवीं की परीक्षा का टाइम टेबल गुरुवार को जारी कर दिया है. यह परीक्षाएं 4 मई से शुरू होकर 10 जून तक चलेंगी. इस बार परीक्षा में अधिक समय मिलने से स्टूडेंट्स के चेहरे खिले हुए नजर आए.
सीबीएसई की ओर से गुरुवार को परीक्षा का कार्यक्रम घोषित किया गया. इस कार्यक्रम के अनुसार दसवीं और बारहवीं की परीक्षाएं इस बार मई महीने की 4 तारीख से शुरू होकर 10 जून तक चलेंगी. जबकि हर साल अप्रैल महीने में ही परीक्षाएं शुरू हो जाती है. परीक्षा को लेकर जब स्टूडेंटस से बात की तो उन्होंने कहा कि अत्यधिक समय मिलने से तैयारी अच्छी हो सकेगी और अच्छे नंबर भी वह प्राप्त कर पाएंगे.
यह भी पढ़ें. ईटीवी भारत रियलिटी चेक: न्यू ईयर पर जयपुर पुलिस दिखी पूरी तरह से मुस्तैद
उन्होंने कहा कि इस बार कोरोना के चलते ऑनलाइन ही पढ़ाई हुई है. ऐसे में अब समय अधिक मिलना भी सोने पर सुहागा साबित होगा. बारहवीं वाणिज्य संकाय के स्टूडेंट्स प्रतीक भार्गव ने कहा कि बारहवीं की परीक्षा के साथ ही कैट की परीक्षा के लिए भी उन्हें निर्धारित समय मिलेगा और ऐसा ही अन्य संकायों के स्टूडेंट्स के साथ भी होगा.
साथ ही छात्रों ने ऑनलाइन पढ़ाई को लेकर संतुष्टि जताई है. वहीं दसवीं कक्षा की छात्रा लगन जैन ने कहा कि जिन लोगों ने अब तक बिलकुल भी पढ़ाई नहीं की है, वह भी चार महीने में आसानी से अपना सिलेबस कम्पलीट कर सकते हैं और जिनकी तैयारी है, वह अच्छे मार्क्स ला सकेंगे. लगन ने कहा कि इतना समय मिलने से अब स्टूडेंट्स अच्छी तैयारी करके परीक्षा देंगे और नंबर के आधार पर ग्यारहवीं कक्षा में भी अच्छे सब्जेक्ट ले पाएंगे.