अजमेर. देश इन दिनों वैश्विक महामारी कोरोना से जूझ रहा है. राजस्थान में महामारी को देखते हुए लॉकडाउन लगाया गया है और मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों से इसे सफल बनाकर कोरोना को हराने की अपील की है. इसके बावजूद कई लोग लापरवाही बरत रहे हैं. वहीं अजमेर पुलिस के जवान ने अपनी शादी स्थगित कर ड्यूटी ज्वाइन कर मिसाल पेश की है.
दरअसल कोतवाली थाने के जवान भड़सिया निवासी गोरधन चौधरी के परिजनों ने 26 मई को उसकी शादी किशनगढ़ के नजदीकी गांव की रहने वाली कमलेश के साथ तय कर दी थी. गोरधन को लेकिन इस समय शादी करना उचित नहीं लग रहा था. पहले वह परिजनों के कारण हिचकिचाता रहा, लेकिन बाद में जब अपनी होने वाली पत्नी कमलेश से बात की और अपनी ड्यूटी का फर्ज और मुख्यमंत्री की अपील याद दिलाई तो उसने भी गोरधन के निर्णय पर सहमति जताई और शादी टालने की बात में अपनी रजामंदी दे दी. इसके बाद गोरधन ने अपने परिजन से बात की और शादी को स्थगित कर दिया.
अब गोरधन रोजाना कोतवाली थाना क्षेत्र में लॉकडाउन की ड्यूटी को अंजाम दे रहा है. गोरधन के इस फैसले की अधिकारी ही नहीं बल्कि जिला पुलिस का हर व्यक्ति सराहना कर रहा है. गोरधन ने आमजन से भी कोरोना काल में शादी या अन्य समारोह स्थगित कर कोरोना को हराने में मदद करने का आमजन को संदेश दिया है. गोरधन ने सब कुछ सामान्य होने तक शादी नहीं करने का भी प्रण भी लिया है.