ETV Bharat / city

फर्ज के लिए शादी की स्थगित, अब लॉक डाउन में ड्यूटी कर रहा अजमेर पुलिस का जवान - Doing duty in lock down

कोरोना महामारी के दौर में लोग गाइडलाइन की अवहेलना भी कर रहे हैं. ऐसे में पुलिस के जवान दिनरात ड्यूटी कर रहे हैं. अजमेर के एक जवान ने तो अपनी शादी स्थगित कर दी है और लॉकडाउन में ड्यूटी कर रहा है.

अजमेर पुलिस के जवान ने स्थगित की शादी
author img

By

Published : May 13, 2021, 11:01 PM IST

अजमेर. देश इन दिनों वैश्विक महामारी कोरोना से जूझ रहा है. राजस्थान में महामारी को देखते हुए लॉकडाउन लगाया गया है और मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों से इसे सफल बनाकर कोरोना को हराने की अपील की है. इसके बावजूद कई लोग लापरवाही बरत रहे हैं. वहीं अजमेर पुलिस के जवान ने अपनी शादी स्थगित कर ड्यूटी ज्वाइन कर मिसाल पेश की है.

अजमेर पुलिस के जवान ने स्थगित की शादी

पढ़ें: कोरोना वैक्सीन के ग्लोबल टेंडर को लेकर CM गहलोत ने साधा निशाना, कहा- अच्छा यह होता कि भारत सरकार टेंडर निकालती

दरअसल कोतवाली थाने के जवान भड़सिया निवासी गोरधन चौधरी के परिजनों ने 26 मई को उसकी शादी किशनगढ़ के नजदीकी गांव की रहने वाली कमलेश के साथ तय कर दी थी. गोरधन को लेकिन इस समय शादी करना उचित नहीं लग रहा था. पहले वह परिजनों के कारण हिचकिचाता रहा, लेकिन बाद में जब अपनी होने वाली पत्नी कमलेश से बात की और अपनी ड्यूटी का फर्ज और मुख्यमंत्री की अपील याद दिलाई तो उसने भी गोरधन के निर्णय पर सहमति जताई और शादी टालने की बात में अपनी रजामंदी दे दी. इसके बाद गोरधन ने अपने परिजन से बात की और शादी को स्थगित कर दिया.

अब गोरधन रोजाना कोतवाली थाना क्षेत्र में लॉकडाउन की ड्यूटी को अंजाम दे रहा है. गोरधन के इस फैसले की अधिकारी ही नहीं बल्कि जिला पुलिस का हर व्यक्ति सराहना कर रहा है. गोरधन ने आमजन से भी कोरोना काल में शादी या अन्य समारोह स्थगित कर कोरोना को हराने में मदद करने का आमजन को संदेश दिया है. गोरधन ने सब कुछ सामान्य होने तक शादी नहीं करने का भी प्रण भी लिया है.

अजमेर. देश इन दिनों वैश्विक महामारी कोरोना से जूझ रहा है. राजस्थान में महामारी को देखते हुए लॉकडाउन लगाया गया है और मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों से इसे सफल बनाकर कोरोना को हराने की अपील की है. इसके बावजूद कई लोग लापरवाही बरत रहे हैं. वहीं अजमेर पुलिस के जवान ने अपनी शादी स्थगित कर ड्यूटी ज्वाइन कर मिसाल पेश की है.

अजमेर पुलिस के जवान ने स्थगित की शादी

पढ़ें: कोरोना वैक्सीन के ग्लोबल टेंडर को लेकर CM गहलोत ने साधा निशाना, कहा- अच्छा यह होता कि भारत सरकार टेंडर निकालती

दरअसल कोतवाली थाने के जवान भड़सिया निवासी गोरधन चौधरी के परिजनों ने 26 मई को उसकी शादी किशनगढ़ के नजदीकी गांव की रहने वाली कमलेश के साथ तय कर दी थी. गोरधन को लेकिन इस समय शादी करना उचित नहीं लग रहा था. पहले वह परिजनों के कारण हिचकिचाता रहा, लेकिन बाद में जब अपनी होने वाली पत्नी कमलेश से बात की और अपनी ड्यूटी का फर्ज और मुख्यमंत्री की अपील याद दिलाई तो उसने भी गोरधन के निर्णय पर सहमति जताई और शादी टालने की बात में अपनी रजामंदी दे दी. इसके बाद गोरधन ने अपने परिजन से बात की और शादी को स्थगित कर दिया.

अब गोरधन रोजाना कोतवाली थाना क्षेत्र में लॉकडाउन की ड्यूटी को अंजाम दे रहा है. गोरधन के इस फैसले की अधिकारी ही नहीं बल्कि जिला पुलिस का हर व्यक्ति सराहना कर रहा है. गोरधन ने आमजन से भी कोरोना काल में शादी या अन्य समारोह स्थगित कर कोरोना को हराने में मदद करने का आमजन को संदेश दिया है. गोरधन ने सब कुछ सामान्य होने तक शादी नहीं करने का भी प्रण भी लिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.