अजमेर. पुलिस लाइन भवन में जहां जवानों के ठहरने के साथ-साथ पुलिस परेड ग्राउंड और राजकीय डिस्पेंसरी में मरीजों का इलाज होता था, उसी स्थान पर अब पुलिस अधिकारी और जवान कंप्यूटर से किताबी ज्ञान से खुद को और ज्यादा अपडेट कर सकेंगे. वहीं स्मार्ट सिटी में अब जिला पुलिस की रिजर्व पुलिस लाइन को भी स्मार्ट बनाने की कवायद अब तेजी से शुरू कर दी गई है.
पुलिस कप्तान कुंवर राष्ट्रदीप के प्रयास से पुलिस अधिकारी और जवानों के लिए आधुनिक अकादमी शाखा बनाने का काम शुरू किया जा चुका हैं. जिसमें ई-लाइब्रेरी के साथ-साथ अब स्मार्ट क्लासेस और वातानुकूलित महिला और पुरुष लाइब्रेरी भी होगी. जहां पुलिस के जवान देश-दुनिया की खबरों के साथ-साथ किताबों से दोस्ती कर अपना ज्ञान बढ़ा सकेंगे. जिला पुलिस द्वारा जवानों के लिए यह एक बेहतर प्रयास किए जा रहे हैं. जिससे वह अपने ज्ञान की और ज्यादा से ज्यादा वृद्धि कर सकेंगे.
70 सालों से हो रहा था इस भवन में डिस्पेंसरी का संचालन...
इस भवन में अकादमी विंग को तैयार किया जा रहा है, इससे पूर्व पुलिस लाइन में राजकीय डिस्पेंसरी यहां संचालित थी. अब इस जगह पर काफी संख्या में बाहरी मरीजों के आने-जाने से पुलिस लाइन के जवानों को भी काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता था. इसके अलावा वहीं पुलिस के कामकाज में भी व्यवधान पहुंच रहा था, जिस पर पुलिस कप्तान कुंवर राष्ट्रदीप ने राजकीय डिस्पेंसरी को बालूपुरा स्कूल के समीप बनाए गए QRT भवन में स्थानांतरित कर दिया है.
भवन में कॉम्प्लेक्स और कैंटीन बनाने की प्रक्रिया भी जल्द होगी शुरू...
पुलिस कप्तान कुंवर राष्ट्रदीप ने जानकारी देते हुए बताया कि जन सहभागिता के जरिए पुलिस लाइन परिसर में शापिंग कॉम्प्लेक्स और कैंटीन का भी निर्माण करवाया जा रहा है. जहां पुलिस कर्मियों और उनके परिवारों को एक छत के नीचे किराणे का सामान, सब्जी और डेयरी प्रोडक्ट भी मिल सकेंगे. इसके अलावा पुलिस कॉ-ऑपरेटिव, कैंटीन, धोबी, मोची, नाई, टेलर और चाय की चौपाल की थड़ी भी इसमें शामिल होगी