अजमेर. कोतवाली थाना पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने हत्या के आरोप में गुजरात के सूरत से पैरोल से फरार आरोपियों को अजमेर में जेब तराश करते गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से एक चाकू और कटार भी बरामद किए गए हैं. साथ ही पुलिस ने आरोपियों से चोरी गए मोबाइल और आभूषण भी बरामद किए हैं.
अजमेर जिला पुलिस अधीक्षक जगदीश चंद्र शर्मा के निर्देश पर जेब तराश गैंग की धरपकड़ के लिए अभियान एवं उनके विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई के लिए समस्त जिला पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया गया था. दरअसल अजमेर में सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती का उर्स अगले माह है. उर्स से पहले कई राज्यों की जेब तराश गैंग अजमेर में डेरा जमा लेती है. इसके तहत कोतवाली थाना पुलिस ने क्लॉक टावर थाना पुलिस के साथ टीम गठित कर संदिग्ध व्यक्तियों की तलाश करना शुरू किया था.
पढ़ें- बूंदी में शराबी पिता ने किया अपनी ही नाबालिग पुत्री से दुष्कर्म
इस क्रम में कोतवाली थाने की टीम ने सूरत गुजरात से हत्या सहित कई मामलों में जेल का कैदी प्रवीण आधार सिरसाठ को अजमेर से गिरफ्तार किया है. आरोपी पैरोल से फरार चल था. आरोपी के पास धार दार चाकू 6 मोबाइल और 14 हजार 300 रुपए और विभिन्न जेवरात बरामद किए. दूसरी टीम ने एक अन्य आरोपी शेख मुनाप उर्फ मुन्ना निवासी सूरत को चाकू सहित गिरफ्तार किया है.
इस गैंग के अन्य सदस्य अफजल को भी धारदार कटार के साथ गिरफ्तार किया है. सभी आरोपी सूरत के निवासी हैं. पुलिस के मुताबिक अजमेर दरगाह में उर्स एवं छठी के पर्व के दौरान भीड़ भाड़ में गैंग जेब तराशी की वारदातें करते हैं. आरोपी शेख मुनाप के खिलाफ कोतवाली थाना ने पूर्व में भी कार्रवाई की थी.