अजमेर. एसएससी ऑनलाइन परीक्षा में नकल कराने के मास्टरमाइंड गजराज और मनीष गुर्जर को क्रिश्चियन गंज थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. यहां पुलिस ने आरोपी मनीष को न्यायालय में पेश किया जहां से आरोपी को 1 दिन के रिमांड पर भेजा गया है.
अजमेर में 17 मार्च 2018 को लोहागल रोड स्थित मीरा आईटीआई सेंटर पर एसएससी परीक्षा 2018 का ऑनलाइन पर पेपर आयोजित किया जा रहा था. यहाँ किसी और व्यक्ति को छात्रों को नकल करवाई जा रही थी. इसकी सूचना पर अजमेर पुलिस सहित एसओजी ने भी कार्रवाई की और इस मामले में संचालक हनुमानाराम, विकास सहित अन्य को गिरफ्तार कर उन्हें जेल भिजवाया गया.
पढ़ेंः अजमेर : 'रावण' का टूटा दंभ, बुराई पर हुई अच्छाई की विजय
इसी मामले में मास्टरमाइंड मनीष गुर्जर का नाम भी शामिल था. जो उत्तर प्रदेश के मथुरा का रहने वाला था और उसका जाल विभिन्न स्थानों पर नकल कराने के लिए फैला हुआ था. पुलिस ने विभिन्न स्थानों पर दबिश देकर आरोपी को पकड़ने की कोशिश की लेकिन उसका सुराग पुलिस के हाथ नहीं लगा. एक बार फिर क्रिश्चियन गंज थाना पुलिस को आरोपी मनीष गुर्जर के भरतपुर में होने की सूचना मिली.
पुलिस की सूचना के आधार पर टीम गठित कर मनीष को भरतपुर से गिरफ्तार कर लिया गया. जिससे क्रिश्चियन गंज थाना पुलिस ने न्यायालय में पेश किया जहां से उसे 1 दिन के रिमांड पर भेजा गया हैपुलिस आरोपी से एसएससी परीक्षा के साथियों ने नकल प्रकरणों में पूछताछ कर रही है. जिससे कि नकल के अन्य मामलों में भी खुलासा हो सक. इस नकलची गैंग में कितने लोग शामिल है इसकी जानकारी मिल सके. मनीष अजमेर सहित कोटा के विभिन्न स्थानों में वांछित है और एसओजी को भी मनीष की तलाश है.