अजमेर. जिले की गंज थाना पुलिस ने रविवार को प्रोडक्शन वारंट के तहत 27 लाख रुपए के आभूषण चोरी के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जो कि डिडवाना जेल में भी चोरी के आरोप में बंद थे. जिसके बाद इन्हें पुलिस डिडवाना जेल से गिरफ्तार करके 5 दिन के रिमांड पर अजमेर ले आई है. ये दोनों आरोपी मध्य प्रदेश की लुटेरी गैंग के सदस्य बताए जा रहे हैं.
मामले की जानकारी देते हुए गंज थाने के सब इंस्पेक्टर रीछपाल सिंह ने बताया कि 16 जनवरी को सुमेर सोनी ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि शादी समारोह के दौरान रखे बैग को दो अज्ञात बदमाश चुराकर ले गए. जिसमें लगभग 27 लाख के आभूषण रखे थे.
इस मामले की जानकारी मिलने के साथ ही अजमेर एसपी ने विशेष टीम गठित करते हुए जांच के आदेश दिए थे. जांच के दौरान आरोपियों का पता चला, और जानकारी मिली कि ये दोनों आरोपी डिडवाना में चोरी के आरोप में बंद हैं.
पढ़ें: अलवर के नीमराणा में बाइक चोरी करने वाले 3 नाबालिग गिरफ्तार, 6 बाइक बरामद
जिसके बाद पुलिस ने एमपी के रहने वाले आतिफ और राजेश को डिडवाना जेल से गिरफ्तार किया है. जिनसे विभिन्न मामलों के साथ-साथ माल की बरामदगी के भी प्रयास किए जा रहे हैं. जानकारी के अनुसार आरोपी राजगढ़ मध्य प्रदेश निवासी थे.