अजमेर. जिले की सदर थाना पुलिस ने डीजल पंपसेट चुराने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 5 लोगों को गिरफ्तार (Ajmer Police Action in Thieves) कर लिया है. गिरफ्तार किए गए 5 अपराधियों में 3 खारोल क्षेत्र के रहने वाले हैं.
गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान फुलिया कलां थाना के रघुनाथपुरा निवासी सुरेश पुत्र छोटू खारोल, सरवाड़ थाना क्षेत्र के प्रतापपुरा निवासी प्रधान पुत्र लालाराम खारोल, अजय उर्फ घोनु पुत्र रामस्वरूप खारोल, हिंडोली थाना क्षेत्र के पेच की बावड़ी निवासी हरि सिंह उर्फ मुकेश पुत्र दौलत राम मीणा, डोराई का रास्ता काजीपुरा निवासी योगेश उर्फ बालक पुत्र रमेश चंद कोली के रूप में हुई है.
पढ़ें-25 लाख रुपये के जुर्माने को 'चंदा' करार देने के अनुरोध पर SC की तीन सदस्यीय पीठ विचार करेगी
गौरतलब है कि सांपला में एक ही रात में खेत में लगे तीन डीजल पंप सेट चोरी हुए थे. जिसके संबंध में पीड़ितों ने सदर पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी. हालांकि पुलिस के लिए यह मामला एक चुनौती बन गया था. जिसे पुलिस ने अब सुलझा लिया है.
डीजल पंप सेट चोरी की घटना के बाद एडिशनल एसपी घनश्याम शर्मा व पुलिस उप अधीक्षक खींव सिंह के निर्देशन में सदर थाना अधिकारी राजेश कुमार के नेतृत्व में एक पुलिस टीम का गठन किया गया था. पुलिस ने मुखबिर की सूचना के आधार पर पांचों चोरों को गिरफ्तार किया है. फिलहाल चोरों से अन्य वारदातों के विषय में भी पूछताछ की जा रही है.