अजमेर. कोरोना से बिगड़ते हालातों में इंदिरा रसोई जरूरतमंदों के पेट भरने के लिए लाभकारी साबित हो रही है. बल्कि जरूरतमंदों की मदद के लिए नगर निगम के सहयोग से कई संस्थाएं भी आगे आ रही है. खास बात यह कि अस्पताल, क्वारंटाइन सेंटर और जरूरतमंदों को इंदिरा रसोई के माध्यम से भोजन स्वच्छता के साथ पैकेट में उपलब्ध करवाया जा रहा है.
नगर निगम में राजस्व अधिकारी प्रथम एवं इंदिरा रसोई योजना प्रभारी अधिकारी प्रकाश डूडी ने बताया कि कोरोना संक्रमित कई व्यक्ति कोविड-19 सेंटर आइसोलेशन सेंटर होम आइसोलेट है. उन मरीजों और उनके परिवार व अन्य जरूरतमंदों तक भोजन के पैकेट उपलब्ध करवाए जाने के लिए विभिन्न संस्थाओ की और से मदद की जा रही है. ऐसी संस्थाएं नगर निगम में राशि जमा करवाती है उसके बाद इंदिरा रसोई के माध्यम से जरूरतमंदों को भोजन उपलब्ध करवाया जाता है.
डूडी ने बताया कि नगर निगम में स्थापित कंट्रोल रूम के मोबाइल नंबर 0145- 2429971- 2429920 पर फोन करके भोजन की आवश्यकता के बारे में जानकारी दी जा सकती है. ऐसे में नगर निगम कर्मी जरूरतमंद तक भोजन के पैकेट उपलब्ध करवाते हैं. डूडी ने बताया कि नगर निगम की ओर से आमजन एवं सेवी संस्थानो भामाशाह से अपील की गई है कि अस्पतालों में भर्ती कोरोना संक्रमित व्यक्ति, कोविड-19 केयर सेंटर, होम आइसोलेट परिवारों व अन्य जरूरतमंदों को भोजन के पैकेट उपलब्ध कराने के लिए आयुक्त नगर निगम अजमेर के नाम से चेक, नगद राशि जमा कराकर वैश्विक आपदा में अधिक से अधिक सहयोग करें. नगर निगम आयुक्त की अपील से कई संस्थाएं और भामाशाह नगर निगम को सहयोग प्रदान कर रहे है.
पढ़ेंः बिना बताए शादी की तो लगेगा एक लाख का जुर्माना, गृह विभाग ने जारी की अधिसूचना
बता दें कि गत वर्ष हुए लॉकडाउन के दौरान पार्षद फंड से अक्षय पात्र संस्था के सहयोग से नगर निगम के सभी वार्डों में जरूरतमंदों को भोजन उपलब्ध करवाया जा रहा था. लेकिन इस बार पार्षदों ने 45 लाख रुपए ऑक्सीजन कंसंट्रेटर खरीदने के लिए दिए हैं.