अजमेर. नगर निगम के 80 वार्डों के लिए चुनाव गुरुवार को है. इस बार नगर निगम में मेयर की सीट एससी महिला के लिए आरक्षित है. यही वजह है कि एससी वार्डों में से ही कोई एक महिला उम्मीदवार मेयर बनेगी. यूं तो 80 में से 21 वार्ड एससी के है. लेकिन कुछ वार्ड ऐसे हैं, जहां कांग्रेस और भाजपा से उम्मीदवारों पर सब की निगाहें टिकी हुई है. उन वार्डो में पार्षद पद के लिए चुनाव भी रोचक बन गया है.
अजमेर में नगर निगम चुनाव में भाजपा की बात करें तो मिशन 60 का लक्ष्य लेकर भाजपा चल रही है. वहीं, भाजपा के वरिष्ठ नेता निगम में भाजपा का बोर्ड बनने के लिए आश्वस्त भी है. लेकिन, यहां सवाल यह उठता है कि भाजपा की ओर से नगर निगम की मेयर कौन होगी. भाजपा में मेयर पद के लिए वार्ड नंबर 51 से ब्रज लता हाड़ा का नाम काफी चर्चा में है.
पढ़ें: अजमेर निकाय चुनाव: कांग्रेस ने डूबते जहाज को बचाने के लिए बॉलीवुड का लिया सहारा- देवनानी
ब्रज लता हाड़ा भाजपा शहर अध्यक्ष डॉ. प्रियशील हाड़ा की पत्नी है. ब्रज लता के नाम पर भाजपा एक मत तो नजर आ रही है, लेकिन राजनीति में कुछ भी सम्भव है. डॉ. प्रिय शील हाड़ा की प्रतिष्ठा दांव पर है. हालांकि, डॉ. हाड़ा अपने व्यवहार कुशलता से ज्यादा लोकप्रिय है. वार्ड 51 सबसे ज्यादा हॉट वार्ड बन गया है. सब की निगाहें इस वार्ड पर टिकी हुई है.
ईटीवी भारत से डॉ. प्रियशील हाडा और मेयर पद के प्रबल दावेदार उनकी पत्नी ब्रज लता हाड़ा ने विशेष बातचीत की. डॉ. प्रियशील हाड़ा ने बताया कि वार्ड ऐसी महिला के लिए आरक्षित होने की वजह से पार्टी ने उपयुक्त उम्मीदवार मानते हुए ब्रज लता हाड़ा को उम्मीदवार बनाया है. उन्होंने बताया कि वार्ड में एससी वर्ग और माली समाज के मतदाता ज्यादा है. भाजपा समर्थित मतदाताओं की संख्या भी वार्ड में अच्छी खासी है. भाजपा से उम्मीदवार ब्रज लता ने बताया कि क्षेत्र के मतदाताओं से उन्हें काफी सम्मान और समर्थन मिल रहा है. पहला कदम पार्षद का चुनाव जीतना है. आगे पार्टी जो तय करेगी वही मान्य होगा. बता दें कि भाजपा में ब्रज लता हाड़ा के अलावा नेहा भाटी, वंदना नरवाल की भी दावेदारी को लेकर चर्चा है.