अजमेर. कोरोना वायरस के बचाव के लिए चल रहे लॉकडाउन के बीच नगर निगम ने आवश्यक सेवाओं में लगे लोगों के वाहनों को सैनिटाइज करने की व्यवस्था की है. जिसके तहत नगर निगम परिसर में वाहनों को सेनिटाइज किया जा रहा है, ताकि आवश्यक सेवाओं में डयूटी दे रहे लोगों के वाहनों से संक्रमण का खतरा ना बढ़े.
लाॅकडाउन से घरों में रहने को मजबूर लोगों की कठिनाई को कम करने के लिए आवश्यक सेवाएं दे रहे लोगों के लिए मास्क और सैनिटाइजर की व्यवस्था की गई है. दरअसल जो लोग शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में गली मोहल्लों में घूम कर लोगों की सहायता कर रहे है. इनमें पुलिस, शिक्षक, चिकित्सक, मेडिकल व्यस्था से जुड़ा स्टाफ, नगर निगम के अधिकारी, कर्मचारी, प्रशासनिक अधिकारी और मीडिया कर्मी शामिल हैं.
पढ़ें- कोरोना से बचाव के लिए मास्क सिल रहीं केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत की पत्नी
इसके तहत दोपहिया और चौपहिया वाहनों को सैनिटाइज किया जा रहा है, ताकि वाहन संक्रमण से मुक्त रहे. एक निजी कम्पनी को नगर निगम ने ये प्रभार दिया हुआ है. निजी कंपनी के प्रभारी गोपाल ने बताया कि, आवश्यक सेवा में लगे वाहनों को लॉकडाउन की शुरुआत से सैनिटाइज किया जा रहा है और लाॅकडाउन समाप्त होने तक ये व्यवस्था जारी रहेगी.