ETV Bharat / city

अजमेर निगम ने 27 व्यावसायिक इमारतों के मालिकों को जारी किया नोटिस - 27 व्यवसायिक इमारतों को जारी किया नोटिस

अजमेर नगर निगम की ओर से शहर में 27 व्यावसायिक इमारतों के मालिकों को नोटिस जारी किए गए हैं. जिन्होंने अपनी पार्किंग के स्थान पर दुकान या गोदाम संचालित कर रखे हैं.

अजमेर नगर निगम ने 27 व्यवसायिक इमारतों को जारी किया नोटिस, mnc notice to 27 commercial buildings in ajmer
author img

By

Published : Oct 25, 2019, 12:30 PM IST

अजमेर. नगर निगम ने शहर में 27 व्यावसायिक इमारतों के मालिकों को नोटिस जारी किए हैं. निगम उपायुक्त गजेंद्र सिंह रलावता ने बताया कि शहर में अधिकांश व्यवसायिक इमारतों में पार्किंग की जगहों को दूसरे उपयोग में लिया जा रहा है. स्थानीय निकाय विभाग ने इसकी रिपोर्ट तलब की और डीएलबी को रिपोर्ट भेजने के बाद आयुक्त चिन्मयी गोपाल ने पुनः सर्वे करवाया था. इस दौरान निगम की टीम ने सर्वे करते हुए कई स्थानों को चिन्हित भी किया है.

अजमेर नगर निगम ने 27 व्यावसायिक इमारतों के मालिकों को जारी किया नोटिस

पढ़ें- अजमेर का पुष्कर मेला 4 नवंबर से, अभी से जान लीजिए मेले में किस दिन कौन सा कार्यक्रम होगा आयोजित

जिसमें शास्त्री नगर, आदर्श नगर सहित वैशाली नगर, पृथ्वीराज मार्ग सहित कई जगहों पर कई इमारतों को नगर निगम द्वारा चिन्हित किया गया है. वहीं 50 इमारतों को सूचीबद्ध कर 27 इमारतों को पहले चरण में नक्शे के हिसाब से पार्किंग छोड़ने के निर्देश दिए गए हैं. इन 27 इमारतों के मालिकों को 7 दिन का समय देते हुए नोटिस जारी कर चेतावनी दी गई है कि व्यवसायिक भवनों पर दीपावली के बाद पार्किंग नहीं छोड़ने पर सिजिंग की कार्रवाई की जाएगी.

अजमेर. नगर निगम ने शहर में 27 व्यावसायिक इमारतों के मालिकों को नोटिस जारी किए हैं. निगम उपायुक्त गजेंद्र सिंह रलावता ने बताया कि शहर में अधिकांश व्यवसायिक इमारतों में पार्किंग की जगहों को दूसरे उपयोग में लिया जा रहा है. स्थानीय निकाय विभाग ने इसकी रिपोर्ट तलब की और डीएलबी को रिपोर्ट भेजने के बाद आयुक्त चिन्मयी गोपाल ने पुनः सर्वे करवाया था. इस दौरान निगम की टीम ने सर्वे करते हुए कई स्थानों को चिन्हित भी किया है.

अजमेर नगर निगम ने 27 व्यावसायिक इमारतों के मालिकों को जारी किया नोटिस

पढ़ें- अजमेर का पुष्कर मेला 4 नवंबर से, अभी से जान लीजिए मेले में किस दिन कौन सा कार्यक्रम होगा आयोजित

जिसमें शास्त्री नगर, आदर्श नगर सहित वैशाली नगर, पृथ्वीराज मार्ग सहित कई जगहों पर कई इमारतों को नगर निगम द्वारा चिन्हित किया गया है. वहीं 50 इमारतों को सूचीबद्ध कर 27 इमारतों को पहले चरण में नक्शे के हिसाब से पार्किंग छोड़ने के निर्देश दिए गए हैं. इन 27 इमारतों के मालिकों को 7 दिन का समय देते हुए नोटिस जारी कर चेतावनी दी गई है कि व्यवसायिक भवनों पर दीपावली के बाद पार्किंग नहीं छोड़ने पर सिजिंग की कार्रवाई की जाएगी.

Intro:अजमेर/ अजमेर नगर निगम शहर में 27 व्यावसायिक इमारतों को नोटिस जारी किए गए हैं जिन्होंने अपनी पार्किंग के स्थान पर दुकान में गोदाम संचालित कर रखे हैं और व्यवसायिक भवनों पर दीपावली के बाद पार्किंग नहीं छोड़ने पर सिजिंग की कार्रवाई को किया जाएगा



अजमेर नगर निगम के उपायुक्त गजेंद्र सिंह रलावता ने जानकारी देते हुए बताया कि शहर में अधिकांश व्यवसायिक इमारतों में पार्किंग की जगह को दुसरे उपयोग में लिया जा रहा है जहां पिछले स्थानीय निकाय विभाग ने इसकी रिपोर्ट तलब की और डीएलबी को रिपोर्ट भेजने के बाद आयुक्त चिन्मयी गोपाल ने पुनः सर्वे करवाया इस दौरान निगम की टीम ने सर्वे करते हुए कई स्थानों को चिन्हित किया है


जहां शास्त्री नगर, आदर्श नगर सहित वैशाली नगर ,पृथ्वीराजमार्ग कई इमारतों को नगर निगम द्वारा चिन्हित किया गया है और जहाँ 50 इमारतों को सूचीबद्ध कर जिनमें से 27 इमारतों को पहले चरण में नक्शे के हिसाब से पार्किंग छोड़ने के निर्देश दिए गए हैं और उन्हें नोटिस जारी कर चेतावनी दी गई है



27 इमारतों के संचालकों को 7 दिन का समय दिया गया है और दीपावली के बाद इन सभी पर पार्किंग नहीं छोड़ने पर कार्यवाही की जाएगी


इन इमारतों को दिए गए नोटिस


1.ललित गुप्ता ENN
मामा होटल के सामने रामगंज अजमेर


2. ओमप्रकाश महेश्वरी
डॉक्टर खुंगर सामने रामगंज अजमेर


3. जैबनी ब्रदर्स क्रॉसलैंड होटल
जयपुर रोड वार्ड नंबर 51 अजमेर


4. ग्रेट ईस्टर्न
वैशाली चौराहा वार्ड 55 अजमेर


5. विवान होंडा
वैशाली नगर वार्ड नंबर 56 अजमेर


6. इंडसलैंड बैंक
वार्ड 51 जयपुर रोड अजमेर


7. यश बैंक
वैशाली नगर वार्ड 55 अजमेर


8. किचन एम्प्लॉइस
वैशाली नगर वार्ड नंबर 55 अजमेर


9. शंकर पैलेस
वार्ड 51 जयपुर रोड अजमेर


10. होटल सिद्धार्थ
वार्ड 51 जयपुर रोड अजमेर


11.Re-Gen-Ta होटल
वार्ड 51 जयपुर रोड अजमेर


12. रेमंड शोरूम
वार्ड 51 जयपुर रोड अजमेर


13.VLCC
वार्ड 51 जयपुर रोड अजमेर


14. चंदीराम
वार्ड 51 जयपुर रोड अजमेर


15. पहचान शोरूम
वार्ड 51 जयपुर रोड अजमेर


16. लिबर्टी शोरूम
वार्ड 51 जयपुर रोड अजमेर


17. अजमेर टावर
कचहड़ी रोड वार्ड 51 अजमेर


18. अग्रवाल हीरो शोरूम
वार्ड 50 जयपुर रोड अजमेर


19. शगुन डायग्नोस्टिक
सावित्री चौराहा वार्ड 54 अजमेर


20. होटल एंबेसीरिया सेंटर
शास्त्री नगर रोड वार्ड 54 अजमेर


21. अप्सरा मेंशन
वार्ड 54 आनासागर सर्कुलर रोड अजमेर


22. NEXA शोरूम
आनासागर सर्कुलर रोड सिनेमा हॉल के पास अजमेर


23.MTC टावर
अशोक विहार आनासागर सर्कुलर रोड वार्ड 56 अजमेर


24. स्केचर्स शोरूम
अशोक विहार आनासागर सर्कुलर रोड वार्ड 56 अजमेर


25. सिटी प्लाजा
वैशाली नगर वार्ड 25 अजमेर


26. वैशाली हॉस्पिटल
वैशाली नगर वार्ड 55 अजमेर


27. प्रतिया होटल

वैशाली नगर वार्ड 56 अजमेर


Body:अजमेर


Conclusion:अजमेर
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.