अजमेर. नगर निगम ने शहर में 27 व्यावसायिक इमारतों के मालिकों को नोटिस जारी किए हैं. निगम उपायुक्त गजेंद्र सिंह रलावता ने बताया कि शहर में अधिकांश व्यवसायिक इमारतों में पार्किंग की जगहों को दूसरे उपयोग में लिया जा रहा है. स्थानीय निकाय विभाग ने इसकी रिपोर्ट तलब की और डीएलबी को रिपोर्ट भेजने के बाद आयुक्त चिन्मयी गोपाल ने पुनः सर्वे करवाया था. इस दौरान निगम की टीम ने सर्वे करते हुए कई स्थानों को चिन्हित भी किया है.
पढ़ें- अजमेर का पुष्कर मेला 4 नवंबर से, अभी से जान लीजिए मेले में किस दिन कौन सा कार्यक्रम होगा आयोजित
जिसमें शास्त्री नगर, आदर्श नगर सहित वैशाली नगर, पृथ्वीराज मार्ग सहित कई जगहों पर कई इमारतों को नगर निगम द्वारा चिन्हित किया गया है. वहीं 50 इमारतों को सूचीबद्ध कर 27 इमारतों को पहले चरण में नक्शे के हिसाब से पार्किंग छोड़ने के निर्देश दिए गए हैं. इन 27 इमारतों के मालिकों को 7 दिन का समय देते हुए नोटिस जारी कर चेतावनी दी गई है कि व्यवसायिक भवनों पर दीपावली के बाद पार्किंग नहीं छोड़ने पर सिजिंग की कार्रवाई की जाएगी.