ETV Bharat / city

अजमेर: खारी और डाई नदी में पानी के तेज बहाव के चलते कई पुलिया क्षतिग्रस्त

केकड़ी क्षेत्र में खारी और ड़ाई नदी में शनिवार को पानी का तेज बहाव देखा गया. नदी के बहाव को देखते हुए प्रशासन हरकत में आ गया है.

खारी नदी में पानी का बहाव, Water flow in Khari river
author img

By

Published : Aug 17, 2019, 7:52 PM IST

अजमेर. जिले के केकड़ी क्षेत्र की खारी नदी में शनिवार को पानी का बहाव बहुत तेज देखने को मिला. पानी के बहाव के कारण नदी में बनी कई पुलिया क्षतिग्रस्त हो गईं. खारी नदी के गुलगांव के पास बनी पुलिया पर पानी देखने के लिए लोगों की भारी भीड़ जमा रही. लोगों ने बताया कि नदी में पानी का बहाव तेज होने के चलते मेहरुकलां,गुलगांव व धून्धरी के पास बनी पुलिया पानी के तेज बहाव से क्षतिग्रस्त हो गई हैं.

पानी के तेज बहाव के चलते कई पुलिया क्षतिग्रस्त

पढ़ें. पहलू खान मॉब लिंचिंग मामले में मजबूती से पक्ष रखेगी सरकार...सीएम गहलोत ने अधिकारियों के साथ की चर्चा

कुछ ऐसा ही नजारा ड़ाई नदी में भी देखने को मिला. प्राप्त जानकारी के अनुसार नदी का बहाव तेज होने के कारण कुमावतों से नयागांव जाने के लिए बनी पुलिया के टूटने से लोगों का आवागमन बंद हो गया है, जिससे गांव टापू बनकर रह गया है. नदियों के तेज बहाव होने से प्रशासन हरकत में आ गया है. प्रशासन ने आस- पास के गांव के लोगों को नदियों के किनारे न जाने की सलाह दी है.

अजमेर. जिले के केकड़ी क्षेत्र की खारी नदी में शनिवार को पानी का बहाव बहुत तेज देखने को मिला. पानी के बहाव के कारण नदी में बनी कई पुलिया क्षतिग्रस्त हो गईं. खारी नदी के गुलगांव के पास बनी पुलिया पर पानी देखने के लिए लोगों की भारी भीड़ जमा रही. लोगों ने बताया कि नदी में पानी का बहाव तेज होने के चलते मेहरुकलां,गुलगांव व धून्धरी के पास बनी पुलिया पानी के तेज बहाव से क्षतिग्रस्त हो गई हैं.

पानी के तेज बहाव के चलते कई पुलिया क्षतिग्रस्त

पढ़ें. पहलू खान मॉब लिंचिंग मामले में मजबूती से पक्ष रखेगी सरकार...सीएम गहलोत ने अधिकारियों के साथ की चर्चा

कुछ ऐसा ही नजारा ड़ाई नदी में भी देखने को मिला. प्राप्त जानकारी के अनुसार नदी का बहाव तेज होने के कारण कुमावतों से नयागांव जाने के लिए बनी पुलिया के टूटने से लोगों का आवागमन बंद हो गया है, जिससे गांव टापू बनकर रह गया है. नदियों के तेज बहाव होने से प्रशासन हरकत में आ गया है. प्रशासन ने आस- पास के गांव के लोगों को नदियों के किनारे न जाने की सलाह दी है.

Intro:nullBody:केकड़़ी-क्षेत्र की खारी नदी में पानी पुरे रोद्र रुप मे है। कई बरसों बाद खारी नदी शनिवार का रौद्र रुप देखने को मिला। खारी नदी का उफान इतना तेज है कि खारी नदी मे कई जगह बनी पुलिया पानी के बहाव में बह गई है। खारी नदी पर मेहरुकलां,गुलगांव व धून्धरी के पास बनी पुलिया पानी के तेज बहाव से बहकर क्षतिग्रस्त हो गई है। खारी नदी के गुलगांव के पास बनी पुलिया पर पानी देखने के लिए लोगो की भारी भीड़ लगी है। खारी नदी के बहाव को देखते हुए प्रशासन ने आस-पास के गांवो में अलर्ट कर दिया है। प्रशासन ने लोगों को नदी के आस-पास नही जाने की सलाह दी है। ड़ाई नदी भी शनिवार को उफान पर रही। ड़ाई नदी के उफान को देखने के लिए दिनभर लोगों की भीड़ लगी रही। ड़ाई नदी पर पानी का बहाव तेज होने से प्रशासन ने एहतियात बरतने के निर्देश दिए है। बघेरा के पास पुरानी पुलिया के उपर से बहते पानी को देखने के लिए लोगों की भारी भीड़ लगी रही। वहीं कुमावतों के नयागांव का तीसरे दिन भी सम्पर्क कटा रहा। कुमावतों का नयागांव जाने के लिए बनी रपट के टूटने से लोगो का आवागमन बंद है जिससे गांव टापू बनकर रह गया है। ड़ाई नदी का पानी भी बीसलपुर मे आवक बढ़ायेगा। क्षेत्र के सभी बांधो व तालाबों की चादर लगातार जारी है।Conclusion:null
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.