अजमेर. देश भर में कोरोना वैश्विक महामारी के बीच अजमेर में लगातार संक्रमण से जुड़े मामले में इजाफा होता जा रहा है. वहीं मंगलवार देर रात दरगाह इलाके में 35 संक्रमित मामले पाए गए थे, जिसके बाद बुधवार सुबह एक बार फिर 44 लोग नए सामने आए हैं. उसके बाद से अजमेर में कोरोना संक्रमण का आंकड़ा 103 पहुंच चुका है.
लगातार बढ़ रहे इस आंकड़े के चलते प्रशासन में हड़कंप मच चुका है. जहां जिला कलेक्टर विश्व मोहन शर्मा पुलिस कप्तान कुंवर राष्ट्रदीप जिला प्रभारी सचिव भवानी सिंह देथा द्वारा लगातार शेल्टर होम का दौरा कर अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए जा रहे थे. उसके बाद एकदम आंकड़े में बढ़ोतरी में कहीं न कहीं प्रशासन को पूरी तरह से हिला कर रख दी है. बता दें कि दरगाह क्षेत्र में 28 मार्च को कर्फ्यू लगा दिया गया था. उसके बाद भी लगातार मुस्लिम मोहल्ले से संक्रमित मामले सामने आ रहे हैं.
पांच राज्यों के अलग-अलग जिलों से लोग पहुंचे थे अजमेर
बता दें कि दरगाह बाजार स्थित मुस्लिमों के मोहल्ले में एक ही मकान में रहने वाले लोगों में 5 राज्यों के लोग शामिल थे, जिसमें बिहार पश्चिम बंगाल उत्तर प्रदेश मध्य प्रदेश और राजस्थान के लोग भी शामिल थे. वहीं प्रारंभिक जानकारी में लोगों ने फेरी लगाकर जैकेट, टोपियां और कपड़े बेचने का कार्य करना बताया था.
यह भी पढ़ेंः अजमेरः अधिकारियों ने शेल्टर होम का लिया जायजा, विश्राम स्थली में खानाबदोश को किया जाएगा शिफ्ट
घनी आबादी क्षेत्र में रहकर फेरी लगाकर और फुटपाथ पर कपड़े जैकेट बेचने वाले अन्य राज्यों के लोगों की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आने के साथ ही कोरोना चेन की जानकारी जुटाना. वैसे तो प्रशासन के लिए अहम लक्ष्य बन चुका है.