ETV Bharat / city

अजमेरः बारिश की वजह से खारी और डाई नदी की पुलिया क्षतिग्रस्त - Dai river bridge damage news

अजमेर जिले के केकड़ी क्षेत्र में खारी नदी और ड़ाई नदी में पानी का स्तर अधिक होने के कारण नदी में बनी पुलिया बह गई हैं. पुलिया बह जाने से लागों का आवागमव प्रभावित है.

पानी में डूबी पुलिया, Submerged culvert
author img

By

Published : Aug 21, 2019, 8:49 PM IST

अजमेर. जिले के केकड़ी क्षेत्र में खारी नदी और ड़ाई नदी में लाखों रूपए से बनी पुलिया क्षतिग्रस्त हो गईं. पिछले दिनों हूई बारिश से नदी का जलस्तर बढ़ने के कारण नदियों में बनी पुलिया बह गईं. लोगों ने बताया कि खारी नदी का जलस्तर बड़े दिनों बाद इतना देखने को मिला.

खारी और ड़ाई नदी की पुलिया हूईं क्षतिग्रस्त

खारी नदी में धून्धरी और टांकावास से बनी लाखों रुपए की पुलिया खारी नदी के साथ बह गई. नदी के दोनों छोर से पुलिया क्षतिग्रस्त हो गई है. पुलिया के क्षतिग्रस्त हो जाने से लोगों को लम्बी दूरियों का मार्ग अपनाना पड़ रहा है. धून्धरी गांव में नदी का बहाव होने से क्षतिग्रस्त हुई पुलियाों से अभी भी आवागमन बंद है. लोगों के अनुसार दुपहिया वाहनों का आना- जाना उन्दरी गांव से हो रहा है.

पढ़ें. सिरोही में इको फ्रेंडली हाफ मैराथन दौड़ हुई आयोजित

आपको बता दें कि बड़े वाहनों का आवागमन फिलहाल पिछलें पांच दिनों से बंद है जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इसी तरह ड़ाई नदी पर कुमावतों का नयागांव के पास भी पुलिया बह गई जिससे वहां भी आवागमन बंद हो गया है.

अजमेर. जिले के केकड़ी क्षेत्र में खारी नदी और ड़ाई नदी में लाखों रूपए से बनी पुलिया क्षतिग्रस्त हो गईं. पिछले दिनों हूई बारिश से नदी का जलस्तर बढ़ने के कारण नदियों में बनी पुलिया बह गईं. लोगों ने बताया कि खारी नदी का जलस्तर बड़े दिनों बाद इतना देखने को मिला.

खारी और ड़ाई नदी की पुलिया हूईं क्षतिग्रस्त

खारी नदी में धून्धरी और टांकावास से बनी लाखों रुपए की पुलिया खारी नदी के साथ बह गई. नदी के दोनों छोर से पुलिया क्षतिग्रस्त हो गई है. पुलिया के क्षतिग्रस्त हो जाने से लोगों को लम्बी दूरियों का मार्ग अपनाना पड़ रहा है. धून्धरी गांव में नदी का बहाव होने से क्षतिग्रस्त हुई पुलियाों से अभी भी आवागमन बंद है. लोगों के अनुसार दुपहिया वाहनों का आना- जाना उन्दरी गांव से हो रहा है.

पढ़ें. सिरोही में इको फ्रेंडली हाफ मैराथन दौड़ हुई आयोजित

आपको बता दें कि बड़े वाहनों का आवागमन फिलहाल पिछलें पांच दिनों से बंद है जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इसी तरह ड़ाई नदी पर कुमावतों का नयागांव के पास भी पुलिया बह गई जिससे वहां भी आवागमन बंद हो गया है.

Intro:Body:केकड़ी-क्षेत्र में पिछलें दिनों हुई बारिश के बाद खारी नदी व ड़ाई नदी अपने पुरे उफान पर बही थी। पिछलें तीन चार दिनों से अपने पुरे वेग से बह रही नदियों का मंगलवार को बहाव कम हुआ तो बर्बादी की तस्वीरें नजर आई। तीन दिनों से बारिश का दौर भी खत्म हो गया। नदियों का जलस्तर कम भले ही हो गया लेकिन पानी का बहना अभी जारी है। मंगलवार को नदियों का पानी उतरने के साथ ही लाखों रुपए से बने पुल नदी में बह गए। नदी के साथ बहे ये पुल नदी के उफान व बर्बादी की तस्वीर बयां करते दिखे। लोगों ने बताया कि खारी नदी का रौद्र रुप तों बरसों बाद इतना तेज देखने को मिला। खारी नदी में धून्धरी व टांकावास के बनी लाखों रुपए की पुलिया खारी नदी के साथ बह गई। नदी के दोनो छोर से पुलिया क्षतिग्रस्त हो गई। जिससे लोगों का सम्पर्क अभी भी टूटा हुआ है। लोगों को लम्बी दूरी तय कर अपने उपखण्ड़ मुख्यालय आना पड़ आ रहा है। धून्धरी गांव के एक तरफ खाल आने व एक तरफ नदी का बहाव होने से क्षतिग्रस्त हुई दोनो तरफ की पुलिया से अभी भी आवागमन बंद है। दुपहिया वाहन जरुर उन्दरी गांव होकर आ जा रहे है। लेकिन बड़े वाहनों का आवागमन फिलहाल पिछलें पांच दिनों से बंद है जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसी तरह ड़ाई नदी पर कुमावतों का नयागांव के पास भी पुलिया बह गई जिससे वहां भी आवागमन बंद है।Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.