ETV Bharat / city

जिले के प्रभारी सचिव ने लिया कोरोना व्यवस्थाओं का जायजा, ऑक्सीजन आपूर्ति सुचारू रखने के दिए निर्देश - Ajmer District Collector Prakash Rajpurohit

जिले के प्रभारी सचिव भवानी सिंह देथा ने बुधवार देर शाम अजमेर में कोरोना महामारी संक्रमण रोकने के लिए की जा रही व्यवस्थाओं का जायजा लिया. उन्होंने जिले में वैक्सीनेशन एवं सैंपलिंग बढ़ाने के निर्देश दिए. साथ ही जवाहर लाल नेहरू अस्पताल में कोविड वार्ड का निरीक्षण कर मरीजों के उपचार के लिए की जा रही व्यस्थाओं की जानकारी ली. इस दौरान उन्होंने ऑक्सीजन आपूर्ति की व्यवस्थाओं को भी सुचारू रखने के निर्देश दिए.

Ajmer District Collector Prakash Rajpurohit,  Ajmer Secretary in-charge Bhavani Singh Detha
प्रभारी सचिव ने लिया कोरोना व्यवस्थाओं का जायजा
author img

By

Published : Apr 22, 2021, 1:22 PM IST

अजमेर. जिले के प्रभारी सचिव भवानी सिंह देथा बुधवार शाम अजमेर पहुंचे. यहां उन्होंने जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित एवं अन्य अधिकारियों के साथ जिले में कोरोना महामारी नियंत्रण के लिए किए जा रहे प्रयासों पर चर्चा की. उन्होंने निर्देश दिए कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार संक्रमण की रोकथाम के लिए वैक्सीनेशन और सैंपलिंग को तेज किया जाए. साथ ही ज्यादा से ज्यादा लोगों को प्रेरित किया जाए कि वे वैक्सीन अवश्य लगवाएं.

पढ़ें- अजमेर में धारा 144 को 21 मई तक बढ़ाया, शादी में 50 और अंतिम संस्कार में 20 व्यक्ति ही जा सकेंगे

उन्होंने कहा कि जिले में कोरोना रोगियों की सैंपलिंग, कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग और आइसोलेशन के लिए प्रभावी तरीके से काम की जाए. देथा ने कहा कि राज्य सरकार ने कोरोना संक्रमण में कमी लाने के लिए आगामी 3 मई तक जन अनुशासन पखवाड़ा घोषित किया है. इसकी जिले में सख्ती से पालना करवाई जाए. सभी उपखंड अधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों में सख्ती करें. सिर्फ उन्हीं गतिविधियों को कोविड प्रोटोकॉल की पालना के साथ चलने दिया जाए, जिनके लिए गाइडलाइन में अनुमति दी गई है. शादियों का सीजन शुरू हो गया है ऐसे में विवाह समारोहों पर भी नजर रखी जाए.

जवाहर लाल नेहरू अस्पताल का निरीक्षण

प्रभारी सचिव देथा ने अधिकारियों के साथ जवाहर लाल नेहरू अस्पताल का भी निरीक्षण किया. उन्होंने चिकित्सालय के कोविड वार्ड, ओपीडी का निरीक्षण कर मरीजों के लिए की जा रही व्यवस्थाओं को देखा. उन्होंने निर्देश दिए कि प्रत्येक बेड पर ऑक्सीजन की आपूर्ति निर्बाध चलती रहे. भर्ती मरीजों तथा जांच के लिए आने वाले मरीजों को पूरी सुविधाएं मिलती रहें. देथा ने ऑक्सीजन स्टोरेज तथा आपूर्ति व्यवस्थाओं को भी देखा. उन्होंने मेडिकल कॉलेज में सैंपलिंग और जांच के लिए लैब का भी निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए.

कलेक्टर ने दी जानकारी

जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने प्रभारी सचिव को जिले में महामारी संक्रमण से बचाव के लिए किए जा रहे प्रयासों की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि पूरे जिले में जन अनुशासन पखवाड़े की पालना के लिए इंसीडेंट कमांडर कार्यवाही कर रहे हैं. इसके अलावा आमजन को समझाइश भी की जा रही है. वैक्सीनेशन एवं सैंपलिंग की भी लगातार मॉनिटंरिंग की जा रही है. आमजन को वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है.

अजमेर. जिले के प्रभारी सचिव भवानी सिंह देथा बुधवार शाम अजमेर पहुंचे. यहां उन्होंने जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित एवं अन्य अधिकारियों के साथ जिले में कोरोना महामारी नियंत्रण के लिए किए जा रहे प्रयासों पर चर्चा की. उन्होंने निर्देश दिए कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार संक्रमण की रोकथाम के लिए वैक्सीनेशन और सैंपलिंग को तेज किया जाए. साथ ही ज्यादा से ज्यादा लोगों को प्रेरित किया जाए कि वे वैक्सीन अवश्य लगवाएं.

पढ़ें- अजमेर में धारा 144 को 21 मई तक बढ़ाया, शादी में 50 और अंतिम संस्कार में 20 व्यक्ति ही जा सकेंगे

उन्होंने कहा कि जिले में कोरोना रोगियों की सैंपलिंग, कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग और आइसोलेशन के लिए प्रभावी तरीके से काम की जाए. देथा ने कहा कि राज्य सरकार ने कोरोना संक्रमण में कमी लाने के लिए आगामी 3 मई तक जन अनुशासन पखवाड़ा घोषित किया है. इसकी जिले में सख्ती से पालना करवाई जाए. सभी उपखंड अधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों में सख्ती करें. सिर्फ उन्हीं गतिविधियों को कोविड प्रोटोकॉल की पालना के साथ चलने दिया जाए, जिनके लिए गाइडलाइन में अनुमति दी गई है. शादियों का सीजन शुरू हो गया है ऐसे में विवाह समारोहों पर भी नजर रखी जाए.

जवाहर लाल नेहरू अस्पताल का निरीक्षण

प्रभारी सचिव देथा ने अधिकारियों के साथ जवाहर लाल नेहरू अस्पताल का भी निरीक्षण किया. उन्होंने चिकित्सालय के कोविड वार्ड, ओपीडी का निरीक्षण कर मरीजों के लिए की जा रही व्यवस्थाओं को देखा. उन्होंने निर्देश दिए कि प्रत्येक बेड पर ऑक्सीजन की आपूर्ति निर्बाध चलती रहे. भर्ती मरीजों तथा जांच के लिए आने वाले मरीजों को पूरी सुविधाएं मिलती रहें. देथा ने ऑक्सीजन स्टोरेज तथा आपूर्ति व्यवस्थाओं को भी देखा. उन्होंने मेडिकल कॉलेज में सैंपलिंग और जांच के लिए लैब का भी निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए.

कलेक्टर ने दी जानकारी

जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने प्रभारी सचिव को जिले में महामारी संक्रमण से बचाव के लिए किए जा रहे प्रयासों की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि पूरे जिले में जन अनुशासन पखवाड़े की पालना के लिए इंसीडेंट कमांडर कार्यवाही कर रहे हैं. इसके अलावा आमजन को समझाइश भी की जा रही है. वैक्सीनेशन एवं सैंपलिंग की भी लगातार मॉनिटंरिंग की जा रही है. आमजन को वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.