अजमेर. अजमेर जिला परिषद में जिला प्रमुख का पद संभालने के बाद से ही सुशील कंवर पलाड़ा ने जनसेवा के कार्य शुरू कर दिए हैं. ग्रामीण की समस्याओं का निराकरण के लिए जिला परिषद में हर सप्ताह जनसुनवाई का कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है. जनसुनवाई के दौरान आने वाली ग्रामीणों की समस्याओं को निराकरण के लिए संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देशित भी किया जा रहा है.
मंगलवार को जिला परिषद में जिला प्रमुख सुशील कंवर पलाड़ा की जनसुनवाई में जिले की कई ग्राम पंचायतों के ग्रामीण अपनी समस्याएं लेकर पहुंचे. क्रमवार प्रत्येक ग्रामीणों को जनसुनवाई में अपनी समस्या रखने का मौका मिला. जिला प्रमुख सुशील कंवर पलाड़ा ने बताया कि ग्रामीण जनता से उन्हें प्रेम, सम्मान और समर्थन मिला है. यही वजह है कि वह जनसेवा के लिए प्रत्येक मंगलवार को जनसुनवाई करते हैं. जनसुनवाई में सभी ग्राम पंचायतों के विकास अधिकारी और विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे.
यह भी पढ़ें- निकाय चुनाव 2021 : नाम वापसी के बाद सदस्य पद के लिए 9,930 उम्मीदवार चुनावी मैदान में...50 निर्विरोध निर्वाचित
पलाड़ा ने बताया कि ग्रामीणों की समस्याओं का जिला स्तर के अधिकारियों से निराकरण करवाया जाता है और बताया कि ज्यादातर समस्या टूटी सड़कों और पेयजल की समस्याओं को लेकर आती है. इसके अलावा मनरेगा के तहत शमशान की चारदीवारी बनवाने सहित मूलभूत समस्याओं को लेकर रहती है. जिला प्रमुख की जनसुनवाई में 40 प्रकरण आए हैं. इन प्रकरणों को संबंधित अधिकारियों को निराकरण के लिए दिया है और समय अवधि में प्रकरणों का निस्तारण करने के लिए निर्देशित भी किया है.