ETV Bharat / city

अजमेर: पावर हाउस निर्माण में लापरवाही, अधिशाषी अभियंता निलंबित - Ajmer News

अजमेर डिस्कॉम के प्रबन्ध निदेशक वीएस भाटी ने भूडोल और केकड़ी में विद्युत लाइन कार्य में गंभीर लापरवाही बरतने पर अधिशासी अभियंता आरडी बारहठ को निलम्बित कर दिया है. लापरवाही की शिकायत पर निगम की ओर कमेटी गठित कर जांच की गई थी, जिसमें कमियां सामने आई हैं.

डिस्कॉम अधिशाषी अभियंता बारहठ निलंबित, अजमेर न्यूज, Ajmer Discom, Ajmer News
अधिशाषी अभियंता बारहठ निलंबित
author img

By

Published : Jul 31, 2020, 3:30 AM IST

अजमेर. अजमेर विद्युत वितरण निगम ने भूडोल और केकड़ी में विद्युत लाइन कार्य में गंभीर लापरवाही बरतने पर अधिशासी अभियंता प्रोजेक्ट आरडी बारहठ को निलम्बित कर दिया है. निलम्बन काल में बारहठ का मुख्यालय नागौर रहेगा. अजमेर विद्युत वितरण निगम के प्रबन्ध निदेशक वीएस भाटी ने कामकाज में लापरवाही की शिकायतों को गंभीरता से लिया है.

ये पढ़ें: जोधपुर में रात्रिकालीन कर्फ्यू का समय बढ़ा, पहले दिन ही दिखा असर

उन्होंने बताया कि निगम के अधिशासी अभियंता प्रोजेक्ट आरडी बारहठ के खिलाफ लगातार शिकायतें मिल रही थी. भूडोल में 33 हजार केवी ओवरहेड लाइन और 33/11हजार केवी सब स्टेशन भूडोल के कार्य में लापरवाही की शिकायत पर निगम की ओर से एके शर्मा टीए टू एसई एसीसी, आरएल खटीक अधिशाषी अभियंता सेन्ट्रल विजिलेंस, एईएन एसएल बैरवा तथा एईएन विनोद खण्डेलवाल की जांच कमेटी गठित की गई. कमेटी ने रिपोर्ट में पाया कि कई जगह लाइन सीधी नहीं है, पोल टावर व लाइन डीपी तिरछी हैं, फाउंडेशन आधे-अधूरे तैयार किए गए हैं, अर्थ वायर नहीं डाला गया है. इसी तरह 42 फीट की जगह 36 फीट के टावर लगाए गए हैं.

ये पढ़ें: अजमेरः एक ही रात दो घरों में लाखों की हुई चोरी, जांच में जुटी पुलिस

भाटी ने बताया कि केकड़ी में भी 33 केवी ओवरहेड लाइन के कार्य की जांच में कमियां मिली. इसमें टावर की मफिंग सही नहीं पाई गई, क्रॉस आम्र्स नहीं थी, एल्यूमीनियम पेंट की क्वालिटी खराब थी. कई जगह टावर का अर्थ नहीं था, यह दोनों काम अधिशासी अभियंता प्रोजेक्ट आरडी बारहठ के निर्देशन में चल रहे थे. डिस्कॉम प्रबन्धक निदेशक ने इस लापरवाही को गंभीर कृत्य मानते हुए बारहठ को निलम्बित करने के निर्देश दिए. सचिव एनएल राठी ने बताया कि निलंबन काल में बारहठ नागौर में उपस्थिति देंगे.

अजमेर. अजमेर विद्युत वितरण निगम ने भूडोल और केकड़ी में विद्युत लाइन कार्य में गंभीर लापरवाही बरतने पर अधिशासी अभियंता प्रोजेक्ट आरडी बारहठ को निलम्बित कर दिया है. निलम्बन काल में बारहठ का मुख्यालय नागौर रहेगा. अजमेर विद्युत वितरण निगम के प्रबन्ध निदेशक वीएस भाटी ने कामकाज में लापरवाही की शिकायतों को गंभीरता से लिया है.

ये पढ़ें: जोधपुर में रात्रिकालीन कर्फ्यू का समय बढ़ा, पहले दिन ही दिखा असर

उन्होंने बताया कि निगम के अधिशासी अभियंता प्रोजेक्ट आरडी बारहठ के खिलाफ लगातार शिकायतें मिल रही थी. भूडोल में 33 हजार केवी ओवरहेड लाइन और 33/11हजार केवी सब स्टेशन भूडोल के कार्य में लापरवाही की शिकायत पर निगम की ओर से एके शर्मा टीए टू एसई एसीसी, आरएल खटीक अधिशाषी अभियंता सेन्ट्रल विजिलेंस, एईएन एसएल बैरवा तथा एईएन विनोद खण्डेलवाल की जांच कमेटी गठित की गई. कमेटी ने रिपोर्ट में पाया कि कई जगह लाइन सीधी नहीं है, पोल टावर व लाइन डीपी तिरछी हैं, फाउंडेशन आधे-अधूरे तैयार किए गए हैं, अर्थ वायर नहीं डाला गया है. इसी तरह 42 फीट की जगह 36 फीट के टावर लगाए गए हैं.

ये पढ़ें: अजमेरः एक ही रात दो घरों में लाखों की हुई चोरी, जांच में जुटी पुलिस

भाटी ने बताया कि केकड़ी में भी 33 केवी ओवरहेड लाइन के कार्य की जांच में कमियां मिली. इसमें टावर की मफिंग सही नहीं पाई गई, क्रॉस आम्र्स नहीं थी, एल्यूमीनियम पेंट की क्वालिटी खराब थी. कई जगह टावर का अर्थ नहीं था, यह दोनों काम अधिशासी अभियंता प्रोजेक्ट आरडी बारहठ के निर्देशन में चल रहे थे. डिस्कॉम प्रबन्धक निदेशक ने इस लापरवाही को गंभीर कृत्य मानते हुए बारहठ को निलम्बित करने के निर्देश दिए. सचिव एनएल राठी ने बताया कि निलंबन काल में बारहठ नागौर में उपस्थिति देंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.