अजमेर. दरगाह कमेटी के अस्थाई कर्मचारी सरफराज खान की जेएलएन अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई है. सरफराज खान को सोमवार को जेएलएन अस्पताल में भर्ती करवाया गया था.
अजमेर में दरगाह कमेटी के अस्थाई कर्मचारी के आत्महत्या के प्रयास के प्रकरण में नया मोड़ आ गया है. कर्मचारी की पत्नी ने दरगाह कमेटी के सहायक नाजिम डॉ मो.आदिल और कर्मचारी शेर मोहम्मद पर गंभीर आरोप लगाए हैं. मृतक की पत्नी ने दरगाह थाना पुलिस को शिकायत देकर मामले में निष्पक्ष जांच और दोषियों को सजा दिलाने की मांग की है.
पढ़ें- क्राइम कैपिटल : जयपुर के मानसरोवर इलाके में फायरिंग, महिला के गोली लगने से हुई मौत
जानकारी के मुताबिक सरफराज खान ने नया बाजार क्षेत्र से कीटनाशक खरीदकर पी लिया था. उसकी तबीयत बिगड़ने पर उसे जेएलएन अस्पताल में भर्ती करवाया था. सरफराज का आरोप था कि वह 3 वर्ष से दरगाह कमेटी में अस्थाई तौर पर कर्मचारी था. स्थाई तौर पर नियुक्ति के लिए उसने कई बार दरगाह कमेटी से मांग भी की थी.