ETV Bharat / city

अजमेर : पटाखा व्यवसायियों ने की खुले में दुकान आवंटित करने की मांग - अजमेर अरबन हाट बाजार

दीपावली का सीजन करीब है. ऐसे में फटाखा व्यवसाय का कारोबार दोगुना होता है, लेकिन प्रशासन ने पटाखा व्यवसायियों के खिलाफ एक नया 'फतवा' जारी कर दिया है. जिसमें पटाखा व्यवसायी अब अजमेर में केवल दो जगह ही पटाखे की दुकान लगा सकते हैं.

Ajmer news, अजमेर पटाखा व्यवसायी
author img

By

Published : Oct 15, 2019, 11:10 PM IST

अजमेर. जिला कलेक्टर विश्व मोहन शर्मा के आदेशों के बाद पटाखा व्यवसायियों में अब हड़कंप मच चुका है. पटेल मैदान और अरबन हाट बाजार को प्रशासन द्वारा चिन्हित करते हुए जिला कलेक्टर ने आदेश दिए हैं कि अब वे केवल इन 2 जगहों पर आकर ही पटाखे बेचेंगे तो ही उन्हें पटाखे बेचने का लाइंसेंस दिया जाएगा.

अजमेर पटाखा व्यवसायी ने सौंपा जिला कलेक्टर को ज्ञापन

इस फैसले को लेकर लामबंद हुए पटाखा व्यापारी मंगलवार को जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचे और जिला कलेक्टर को अपना मांग पत्र पेश किया. पटाखा व्यापारियों ने मांग की है के उन्हें पटाखे की दुकानें खुले में लगाने की इजाजत दे दी जाए. क्योंकि एक ही जगह पर पटाखे की दुकानें लगने से एक चिंगारी से सभी दुकानों में आग लगने का खतरा रहता है.

पढ़ेंः लापता युवक की आनासागर झील में तलाश जारी, सिविल डिफेंस की टीम कर रही रेस्क्यू

साथ ही व्यापारियों ने कहा कि कम से कम उन दुकानों को प्रशासन लाइसेंस दे जो शहर के खुला एरिया में स्थित हो. वहां कोई अनहोनी होने या आग लगने पर फायर बिग्रेड की गाड़ी भी आसानी से पहुंच जाए.

अजमेर. जिला कलेक्टर विश्व मोहन शर्मा के आदेशों के बाद पटाखा व्यवसायियों में अब हड़कंप मच चुका है. पटेल मैदान और अरबन हाट बाजार को प्रशासन द्वारा चिन्हित करते हुए जिला कलेक्टर ने आदेश दिए हैं कि अब वे केवल इन 2 जगहों पर आकर ही पटाखे बेचेंगे तो ही उन्हें पटाखे बेचने का लाइंसेंस दिया जाएगा.

अजमेर पटाखा व्यवसायी ने सौंपा जिला कलेक्टर को ज्ञापन

इस फैसले को लेकर लामबंद हुए पटाखा व्यापारी मंगलवार को जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचे और जिला कलेक्टर को अपना मांग पत्र पेश किया. पटाखा व्यापारियों ने मांग की है के उन्हें पटाखे की दुकानें खुले में लगाने की इजाजत दे दी जाए. क्योंकि एक ही जगह पर पटाखे की दुकानें लगने से एक चिंगारी से सभी दुकानों में आग लगने का खतरा रहता है.

पढ़ेंः लापता युवक की आनासागर झील में तलाश जारी, सिविल डिफेंस की टीम कर रही रेस्क्यू

साथ ही व्यापारियों ने कहा कि कम से कम उन दुकानों को प्रशासन लाइसेंस दे जो शहर के खुला एरिया में स्थित हो. वहां कोई अनहोनी होने या आग लगने पर फायर बिग्रेड की गाड़ी भी आसानी से पहुंच जाए.

Intro:अजमेर/अजमेर में जिला कलेक्टर विश्व मोहन शर्मा के आदेशों के बाद पटाखा व्यवसायी में अब हड़कंप मच चुका है  जहां दीपावली का सीजन भी अब करीब है और ऐसे में फटाखा व्यवसाय का कारोबार दुगना होता है तो उसी समय प्रशासन ने पटाखा व्यवसायियों के खिलाफ एक नया फतवा जारी कर दिया है 




जी हाँ अब यह सुनकर चौकिएगा मत की अब अजमेर में केवल  मात्र दो जगह ही पटाखे उपलब्ध होंगे जहां पटेल मैदान व अरबन हाट बाजार को प्रसाशन द्वारा चिन्हित करते हुए जिला कलेक्टर ने आदेश दिए हैं कि अब पटाखा व्यवसायी केवल इन 2 जगहों पर आकर ही पटाखे बेचेंगे तो ही उन्हें पटाखे बेचने का लाइंसेंस दिया जाएगा




जिसको लेकर अब पटाखा व्यवसायी भी लामबंद हो चुके हैं अजमेर के पटाखा व्यापारी आज ज़िला कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचे और जिला कलेक्टर को अपना मांग पत्र पेश किया।पटाखा व्यापारियों ने मांग की है के उन्हें पटाखे की दुकानें खुले में लगाने की इजाज़त दे दी जाय।क्योंकि पटाखे की दुकानें पास-पास होने पर एक चिंगारी से सभी दुकानो में आग लगने का खतरा रहता है।व्यापारियों ने ये भी कहा के शहर की वो जगह जहां खुला एरिया हो और वहां कोई अनहोनी होने या आग लगने पर फायर बिग्रेड की गाड़ी भी आसानी से पहुंच जाए।



बाइट-मनवर कायमखानी-पटाखा व्यवसायी
बाइट-शशि खंडेलवाल,पटाखा व्यापारीBody:अजमेरConclusion:अजमेर
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.