अजमेर. आगामी दीपावली पर्व पर पटाखों से होने वाले संभावित दुर्घटनाओं को रोकने के लिए शहर में अब केवल दो स्थानों पर पटाखो के विक्रय की अनुमति दी जाएगी. पटेल मैदान और अरबन हाट में ही पटाखे विक्रय की अनुमति होगी. जहां पटाखे विक्रेताओं को अपनी दुकान पर आवश्यक सुरक्षा उपकरण भी रखने होंगे.
जिला मजिस्ट्रेट जिला कलेक्टर विश्व मोहन शर्मा की अध्यक्षता में सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया है. जहां उन्होंने बताया कि अन्य जिलों में भी सुरक्षा की दृष्टि से एक ही स्थान पर पटाखों की दुकानों को लगाया जाता है, जो काफी सार्थक रहती है.
उसे देखते हुए शहर में भी तंग गलियों व बस्तियों से दूर पटेल मैदान व अरबन हाट में पटाखे विक्रय किए जाने का निर्णय लिया गया है. जिन विक्रेताओं को पटेल मैदान में अथवा अरबन हाट में दुकान लगानी है उन्हें पटाखों की दुकानो का आवंटन लॉटरी से किया जाएगा.
उन्होंने जिले के अन्य उपकरण स्तरों पर भी ऐसी ही व्यवस्था कर एक स्थान पर पटाखे विक्रय करने के निर्देश दिए हैं. इसके लिए उपखंड अधिकारी स्वयं स्थल का चयन करेंगे तथा मौका निरीक्षण कर आवश्यक सुरक्षात्मक उपाय सुनिश्चित करते हुए दुकानें आवंटित की जाएगी.
इस मौके पर आईएएस प्रशिक्षु श्रीमती नित्या और अतिरिक्त जिला कलेक्टर श्री कैलाश चंद लखारा, अरविंद कुमार सिंह, अजमेर विकास प्राधिकरण के सचिव श्री किशोर कुमार और नगर निगम के उपायुक्त श्री गजेंद्र सिंह रलावता सहित संबंधित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे.